इंडिया चाहता है: कुदरत का गुस्सा बादलों के रूप में क्यों फट रहा है?
हर साल ऐसी ही तस्वीरें आती हैं. मैदानी इलाकों में कभी चेन्नई डूबती है तो कभी हैदराबाद और मुंबई. तो क्या कुदरत के साथ छेड़छाड़ का अंजाम है ये तबाही. आखिर क्यों जानलेवा हो रहा है मौसम ?
नई दिल्ली: बारिश, बाढ़, बादल फटना, फ्लैश फ्लड और इन सबसे होने वाली तबाही की वजह आखिर क्या है. क्यों कुदरत का कहर इंसानी बस्तियों पर बरस रहा है. चाहे पहाड़ हों या मैदानी इलाके हर तरफ तबाही है. इस साल भी पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से डरा देने वाली तस्वीरें आ रही हैं. जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सैलाब का सितम है. हर साल ऐसी ही तस्वीरें आती हैं. चाहे वो उत्तराखंड में केदारनाथ की त्रासदी हो या पिछले साल फ्लैश फ्लड से हुई तबाही. मैदानी इलाकों में कभी चेन्नई डूबती है तो कभी हैदराबाद और मुंबई. तो क्या कुदरत के साथ छेड़छाड़ का अंजाम है ये तबाही. आखिर क्यों जानलेवा हो रहा है मौसम.
ममता बनर्जी दिल्ली क्या आईं, 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की गोलबंदी की सुगबुगाहट तेज़ हो गई. ममता की रणनीति के सेंटर में है M फैक्टर. आखिर क्या है M फैक्टर जिसके दाहिने बाएं ममता एक चक्रव्यूह तैयार कर रही हैं . इस व्यूह के 7 दरवाजों में कौन-कौन लेगा मोर्चा. सोनिया के साथ चाय पर चर्चा से राजनीतिक प्याले में कितना उठा तूफान. ये सारे सवाल दिल्ली के सियासी गलियारों में घूम रहे हैं.
पति राज कुंद्रा के कारनामों से भले ही शिल्पा शेट्टी के आंसू निकले हों. वो कुंद्रा पर बिफरी हों. लेकिन अब भी जांच के दायरे से बाहर नहीं है शिल्पा. क्या हंगामा गर्ल को अपने पति का राज पता नहीं है. इन सवालों का जवाब इंडिया चाहता है. तो ये सारी खबरें आप देख सकते हैं इंडिया चाहता है में। बस आपको इनमें जो खबर पसंद हो, उसपर टिक लगाइए और हमें भेजिए।
1. कुदरत का गुस्सा बादलों के रूप में क्यों फट रहा है?
2. ग्लोबल वार्मिंग का असर. मौसम ने ढाया कहर
3. कुदरत का पैगाम- ‘छेड़ोगे तो छोड़ेगी नहीं’
4. 2024 चुनाव के लिए ममता का M फैक्टर
5. सोनिया संग ममता की चाय. प्याले में उठेगा तूफान?
6. क्या शिल्पा शेट्टी को पति का ‘राज़’ पता नहीं है?
अपनी पसंद की खबर देखने के लिए यहां टिक करें- इंडिया चाहता है: अब आप बताएंगे, और हम दिखाएंगे
ये भी पढ़ें-
Cloudburst in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, कई लोग लापता
Coronavirus Cases: कोरोना मामले एक बार फिर बढ़े, पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज