भारत-चीन के बीच हुई राजनयिक वार्ता, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन ने यह स्वीकार किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति की बहाली संबंधों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है.
![भारत-चीन के बीच हुई राजनयिक वार्ता, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा India China agree to resolve outstanding issues in expeditious manner Says MEA भारत-चीन के बीच हुई राजनयिक वार्ता, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/15170948/china.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध को लेकर राजनीय वार्ता की है. इस दौरान दोनों देशों ने मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के तहत, लंबित मुद्दों के जल्द निपटारे पर सहमति जताई.
राजनयिक वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ''भारत, चीन ने यह स्वीकार किया है कि सैनिकों का पूरी तरह से से पीछे हटना सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक, सैन्य माध्यमों से करीबी संचार को बनाये रखने की जरूरत है.''
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सीमा मामलों पर परामर्श एवं सहयोग संबंधी कार्यकारी तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के तहत डिजिटल माध्यम से वार्ता हुई. दोनों पक्षों ने यह स्वीकार किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति की बहाली संबंधों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है .
श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में एलएसी के पास सैनिकों के पूरी तरह से पीछे हटने के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम करने की पुन: पुष्टि की, जैसी सहमति दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और विशेष प्रतिनिधियों के बीच बनी थी .
LAC के पास चीनी सेना के सात एयरबेस कुछ दिनों से बेहद सक्रिय, भारतीय एजेंसियों की पैनी नजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)