India-China Clash: भारत-चीन की झड़प पर तिरंगा हाथ में लेकर कुमार विश्वास बोले- विस्तारवादी चीन के नापाक इरादों...
India-China Face Off: भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प को लेकर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि भारतीय आर्मी के रहते हुए हमारी सीमा सुरक्षित है.
![India-China Clash: भारत-चीन की झड़प पर तिरंगा हाथ में लेकर कुमार विश्वास बोले- विस्तारवादी चीन के नापाक इरादों... India China Boarder Face Off in Arunachal Pradesh Tawang Sector LAC Poet Kumar Vishwas reacts India-China Clash: भारत-चीन की झड़प पर तिरंगा हाथ में लेकर कुमार विश्वास बोले- विस्तारवादी चीन के नापाक इरादों...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/4f09dd7fdc0aece800b111b382ddd6831670931625269528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India-China Clash: भारत और चीन की सेनाओं के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प को लेकर कवि कुमार विश्वास ने तिरंगा हाथ में लेकर कहा कि हमारी सेना पर पूरे देश को भरोसा है.
कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया कि जिसमें वो तिरंगा हाथ में लिए हुए हैं. उन्होंने लिखा, ''विस्तारवादी चीन के नापाक इरादों को अपने फौलादी सीने अड़ाकर नामुमकिन बना रहे, सरहद के हर फौजी को दोनों हाथ जोड़कर कृतज्ञ प्रणाम. किसी पर भरोसा हो न हो, आप पर पूरे देश को भरोसा था, है और रहेगा. आपके रहते सरहद सुरक्षित है. आपके चिंतित परिवारों को पूरे देश के स्नेह से भरा आलिंगन.''
भारतीय सेना ने बताया कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए.
विस्तारवादी चीन के नापाक इरादों को अपने फ़ौलादी सीने अड़ाकर नामुमकिन बना रहे,सरहद के हर फ़ौजी को दोनों हाथ जोड़कर कृतज्ञ प्रणाम।किसी पर भरोसा हो न हो, आप पर पूरे देश को भरोसा था, है और रहेगा कि आपके रहते सरहद सुरक्षित है।आपके चिंतित परिवारों को पूरे देश के स्नेह से भरा आलिंगन🇮🇳🙏 pic.twitter.com/80djAsHOut
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 13, 2022
सरकार ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे मुद्दे पर संसद में कहा, ''मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण PLA सैनिक अपने स्थानों पर वापस चले गए.'' उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र के स्थानीय कमांडर ने 11 दिसंबर 2022 को अपने चीनी समकक्ष के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की और इस घटना पर चर्चा की.
'चीन को किया मना'
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जानकारी दी कि चीनी पक्ष को इस तरह के एक्शन के लिए मना किया गया और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया. इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साथ ही कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सदैव तत्पर हैं. मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)