India-China Clash: चीन के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी, कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल
India-China Border Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प को लेकर कांग्रेस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मुद्दे पर चुप्पी साध रहे हैं.
![India-China Clash: चीन के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी, कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल India-China Border Clash Congress Ask five Question too Narendra Modi India-China Clash: चीन के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी, कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/d81d496159925175cd68ecbbdc09b6df1671722337827528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India-China Clash: कांग्रेस ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. मुद्दे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पांच सवाल किए हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस की प्रेस रिलीज ट्वीट करते हुए लिखा, ''चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच और सवाल जिन पर देश उनकी प्रतिक्रिया और उत्तर जानना चाहता है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा इसलिए लगातार सवाल कर रहे हैं.
क्या सवाल किए
1- हमने देखा कि चीन लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के हमारे एरिया में हजारों वर्ग मील पर कब्जा करने लिए असाधारण ऊर्जा का प्रयोग कर रहा है. क्या आप इस बात से सहमत हैं कि आपके (पीएम मोदी) बचकाने फैसले की हम बहुत बड़ी कीमत चुका रहे हैं?
2- क्या आपकी (पीएम मोदी) व्यक्तिगत कूटनीति पूरी तरह से खोखली साबित नहीं हुई है? क्या व्यक्तिगत छवि निर्माण का आपका जुनून राष्ट्रहित के साथ समझौता नहीं है?
3- आपने (पीएम मोदी) कहा था कि चीन से भारत को कोई भी सैन्य खतरा नहीं है. क्या यह नजरिया मौजूद सबूतों को देखते हुए आपके मतिभ्रम और अति उत्साह को नहीं दर्शाता है?
चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से पांच और सवाल जिनपर देश उनकी प्रतिक्रिया और उत्तर जानना चाहता है। pic.twitter.com/N6gdgSrxXH
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 22, 2022
4- साल 2020 की शुरुआत में चीनी घुसपैठ एक रणनीतिक आश्चर्य़ था. पिछली बार हमें इसी तरह का सैन्य आश्चर्य 1999 में कारगिल युद्ध में देखना पड़ा था. ऐसा क्यों है कि बीजेपी सरकारें जो हमेशा राष्ट्रवाद का लबादा ओढ़े रहती हैं, अक्सर इस तरह के आश्चर्यों का शिकार बन जाती हैं. क्या इसलिए कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपेक्षा राजनीति करने और विपक्ष पर हमला करने में आपकी ज्यादा रुचि रहती है?
5- आपने अपने अहंकार के लिए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में क्यों डाला?
यह भी पढ़ें-India China Stand Off: तनाव के बीच भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की हुई बैठक, इस बात पर बनी सहमति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)