India-China Border Clash: 'चीन से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखें क्योंकि...', आर्मी कमांडरों से बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
India-China Border Clash: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय सेना को अच्छे हथियार मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है.
![India-China Border Clash: 'चीन से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखें क्योंकि...', आर्मी कमांडरों से बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह India China Border Clash Rajnath Singh Said Indian Army is Ready Ladakh Army Commanders Conference India-China Border Clash: 'चीन से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखें क्योंकि...', आर्मी कमांडरों से बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/17bdb1b75c55769db431343fdb49adf71681910053334528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajnath Singh On China: चीन से चल रहे सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (19 अप्रैल) को थल सेना के वरिष्ठ कमांडरों से कहा कि वे चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कड़ी निगरानी रखें क्योंकि चीनी सैनिकों की तैनाती को देखते हुए उत्तरी क्षेत्र में स्थिति 'तनावपूर्ण' बनी हुई है.
राजनाथ सिंह ने सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध का जिक्र किया और किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए सेना में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हालांकि, शांतिपूर्ण समाधान के लिए चल रही बातचीत जारी रहेगी और पीछे हटना और तनाव कम करना, आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है. सिंह का ये बयान ऐसे समय आया जब भारत और चीन के बीच लद्दाख में हुए विवाद को तीन साल से ज्यादा हो गए. चार राउंड में डिसइंगेजमेंट हो चुका है. इसमें गलवान घाटी, गोगरा (PP-17A), पैंगोंग टीएसओ और हॉट स्प्रिंग्स (PP-15) शामिल है.
क्या जिम्मेदारी बताई?
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार की अप्रोच है कि वो सेना को सबसे अच्छे हथियार, सामान और कपड़े मुहैया कराए. हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने आगे कहा कि सेना ने पूर्वी लद्दाख में तेजी से बुनियादी ढांचे का निर्माण कराया है.
सिंह ने कहा कि साइबर सूचना, जनसंचार, ट्रेड और वित्त और भविष्य होने वाले संघर्ष में काफी जरूरी होगा. बता दें कि भारत की आर्मी और चीन की सेनाओं के बीच अब तक 17 राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन देपसांग और डेमचोक सेक्टर पर स्थित चार्डिंग नुल्लाह जंक्शन Charding Nullah Junction (CNJ) को लेकर अभी भी कुछ बात नहीं बनी है.
पाकिस्तान को लेकर क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि सीमा पर उसकी ओर से प्रॉक्सी वॉर चल रहा है, लेकिन जम्मू कश्मीर में सीएपीएफ और पुलिस मिलकर आतंकवाद को रोकने के लिए अच्छा काम कर रही है. इसकी मैं सराहना करता हूं.
ये भी पढ़ें- India-China Border Clash: 'कोई कुछ भी कहे लेकिन...', तवांग में चीन से हुई झड़प का जिक्र कर बोले राजनाथ सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)