भारत की चीन को दो टूक, मुंबई में धारा 144 और 'कोरोनिल' विवाद पर बाबा रामदेव की सफाई, पढ़े दिनभर की पांच बड़ी खबरें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि *राजधानी में 67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भयावह स्थिति नहीं है.
1. सीमा विवाद को लेकर मंगलवार को भारत और चीन के कोर कमांडर्स के बीच हुई बैठक में भारत ने चीन को दो टूक कहा कि जब तक सीमा पर चीनी सेना की तैनाती कम नहीं होगी, तब तक विश्वास बहाली मुमकिन नहीं. सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के बीच अभी और बैठके होंगी. https://bit.ly/3igdrcu
2. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में अब 15 जुलाई तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. धारा 144 सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ धार्मिक स्थानों पर भी लागू रहेगी. मुंबई में अबतक 77,197 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. https://bit.ly/3dJV5Ny
3. *पतंजलि की दवा 'कोरोनिल' पर हुए विवाद के बाद आज योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई पेश की. उन्होंने कहा, "हमने कोरोना की दवा पर अच्छी पहल की, लेकिन लोग हमें गाली दे रहे हैं." रामदेव ने कहा कि अभी तो हमने एक कोरोना के बारे में क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल का डाटा देश के सामने रखा तो तूफान सा उठ गया. उन ड्रग माफिया, मल्टीनेशनल कंपनी माफिया, भारतीय और भारतीयता विरोधी ताकतों की जड़ें हिल गईं. https://bit.ly/2CZLKof
4. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि *राजधानी में 67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भयावह स्थिति नहीं है. हमने कड़ी मेहनत से कोरोना पर कंट्रोल कर लिया है. अब 100 में सिर्फ 13 लोग ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. 1 जुलाई तक हमें 70 हजार एक्टिव केस की उम्मीद थी, लेकिन आज सिर्फ 26 हजार एक्टिव केस ही हैं. https://bit.ly/31wjqE8
5. मध्य प्रदेश में गुरुवार दोपहर को शिवराज सिंह चौहान की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लगा दी है. मध्य प्रदेश कैबिनेट में 25 से 30 नए चेहरों को जगह मिल सकती है. शिवराज जबसे दिल्ली से आलाकमान से मिलकर लौटे थे, तब से विस्तार की अटकलबाजी चल रही थी. आज दोपहर मुख्यमंत्री ने बताया कि कल नए मंत्री शपथ लेंगे. https://bit.ly/31tQe0y
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.