1. सेना के सूत्रों ने बताया है कि चीनी और भारतीय सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया हॉट स्प्रिंग और गोगरा इलाके में जारी है. यह अगले कुछ दिन में पूरी हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, समझौते के तहत दोनों पक्ष विवादित इलाकों से 1 से 1.5 किमी पीछे हटेंगे और जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आगे की दिशा तय करने के लिए दोबारा बातचीत होगी. https://bit.ly/3ee8cHf


2. एलएसी से सटे फॉरवर्ड एयर बेस पर भारतीय वायुसेना पूरी तरह अलर्ट है. वायुसेना के सुखोई हो या मिग-29 फाइटर जेट्स या फिर ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट दिन-रात सीमाओं की निगहबानी कर रहे हैं. क्योंकि भारत इस बार '62 की जंग वाली गलती नहीं करना चाहता है. https://bit.ly/2CdgOk1


3. ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रहने वाले विदेशी छात्रों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक, जिन स्कूल और कॉलेजों में सभी क्लासेज ऑनलाइन कर दी गई हैं, वहां के सभी विदेशी छात्रों को अमेरिका छोड़ना होगा या दूसरे संस्थान में तबादला कराना होगा. इस फैसले से 2 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र प्रभावित होंगे. https://bit.ly/2BCbl6r


4. कानपुर के बिकरू गांव में पिछले हफ्ते पुलिस पर घात लगाकर किए गए हमले का मास्टरमाइंड विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि इस मामले में तीन और लोग गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने विकास दुबे के सहयोगियों के पोस्टर जारी किए हैं. https://bit.ly/31SJPw8


5. मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है. कल बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में अगले 12 घंटों के दौरान मध्यम से तीव्र आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. https://bit.ly/3gAglau


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.