भारत-चीन विवाद: सेना को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए, अंडे देने के लिए नहीं हैं हथियार- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर चीन को सबक सिखाने की बात कही. उन्होंने कहा है कि चीन को हर हाल में करारा जवाब देना चाहिए. सेना के पास हथियार अंडे देने के लिए नहीं रखे हैं.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच जारी तनाव और 20 जवानों की शहादत पर कांग्रेस लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस केंद्र सरकार से हर हाल में 20 जवानों की शहादत का बदला लेने की बात कह रही है. अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर चीन को सबक सिखाने की बात कही. उन्होंने कहा है कि चीन को हर हाल में करारा जवाब देना चाहिए. सेना के पास हथियार अंडे देने के लिए नहीं रखे हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा,''चीनी सेना जो बॉर्डर पर है उसे किसी भी कीमत पर वापस भेजना होगा, हमारे हथियार अंडे देने के लिए नहीं हैं. ऐसे में सेना को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए, चीनी आक्रामकता को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.''
They are to be repulsed back by whatever means, our arsenals are not meant for hatching eggs, so strike back, drive back, force back the Chinese aggression, god will be Indian in deciding the course of conflict (3/3)
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) June 25, 2020
अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि तमाम कोशिशों के बावजूद चीनी सीमा पर हमारी सेना के बीस जवान शहीद हो गए. चीन हर संभव कोशिश करके भारतीय जमीन में घुसना चाहता है जो हमारे लिए चुनौती है. भगवान हमारे साथ होंगे.''
बता दें कि बीते 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस हिसंक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं खबर आई थी कि इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिकों को नुकसान हुआ है लेकिन चीन ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की.