गोगरा और हॉट-स्प्रिंग से हटी भारत-चीन की सेना लेकिन 15 किलोमीटर की दूरी पर है बड़ी संख्या में तैनाती
सैटेलाइज इमेज के मुताबिक, गोगरा और हॉट-स्प्रिंग में डिसइंगेजमेंट हो चुका है, यानि सेनाएं पीछे हट चुकी हैं.
![गोगरा और हॉट-स्प्रिंग से हटी भारत-चीन की सेना लेकिन 15 किलोमीटर की दूरी पर है बड़ी संख्या में तैनाती India China dispute: disengagement in Gogra, Hot Springs ANN गोगरा और हॉट-स्प्रिंग से हटी भारत-चीन की सेना लेकिन 15 किलोमीटर की दूरी पर है बड़ी संख्या में तैनाती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02035225/India-China.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया जारी है. ओपन सोर्स इंटेलीजेंस की सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि गोगरा और हॉट-स्प्रिंग में डिसइंगेजमेंट हो चुका है, यानि सेनाएं पीछे हट चुकी हैं लेकिन 15 किलोमीटर की दूरी पर दोनों देशों की सेनाओं की बड़ी डिप्लोयमेंट है.
भारत और चीन की सेना ने दसवें दौर की मीटिंग में गोगरा और हॉट-स्प्रिंग में डि-एसक्लेशन पर बात की थी. कोर कमांडर स्तर की बैठक 20 फरवरी (शनिवार) को हुई थी.
बैठक में डिसइंगेजमेंट के दूसरे चरण के लिए पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी के डेपसांग प्लेन, गोगरा और हॉट स्प्रिंग में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटाने पर बातचीत हुई थी. तब दोनों देशों के कोर कमांडर्स ने पहले चरण के डिसइंगेजमेंट पर तो संतोष जताया था.
25 फरवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने फोन पर बात की थी. इस दौरान जयशंकर ने वांग से कहा कि गतिरोध वाले सभी स्थानों से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों पक्ष क्षेत्र से सैनिकों की पूर्ण वापसी और अमन-चैन बहाली की दिशा में काम कर सकते हैं.
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक वांग ने अब तक हुई प्रगति पर संतोष जताया और कहा कि सीमाई क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बहाली की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है. गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण सैन्य गतिरोध पिछले वर्ष 5 मई को शुरू हुआ था.
LAC पर तनाव के बीच चीन ने पिछले साल भारत पर किया था साइबर अटैक, मुंबई हुआ था ब्लैकआउट-रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)