सीमा पर तनाव के बीच चीन के रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीनी समकक्ष जनरल वेइ फेंगहे से मुलाकात की. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत-चीन के बीच सीमा पर भारी तनाव है.
![सीमा पर तनाव के बीच चीन के रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह India China News Updates: Defence Minister Rajnath Singh Meets Chinese counterpart Wei Fenghe सीमा पर तनाव के बीच चीन के रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04214227/Rajnath-Singh-India-China.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मॉस्को: भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है. इस बीच मॉस्को में राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेइ फेंगहे से मुलाकात की है. दोनों देशों के नेताओं के बीच रूस की राजधानी मॉस्को में एक प्रमुख होटल में रात के करीब साढ़े नौ बजे (भारतीय समयानुसार) बैठक शुरू हुई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा सचिव अजय कुमार और रूस में भारत के राजदूत डी बी वेंकटेश वर्मा भी मौजूद रहे.
मई की शुरूआत में पूर्वी लद्दाख में सीमा पर विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के बीच शीर्ष स्तर की आमने-सामने की यह पहली मुलाकात है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीमा गतिरोध पर पूर्व में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से बात की थी.
बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वास का माहौल, गैर-आक्रामकता, एक दूसरे के प्रति संवेदनशीलता और मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रमुख पहलुओं में शामिल हैं.
Defence Minister Rajnath Singh meeting the Chinese Defence Minister, General Fenghe in Moscow, Russia: Office of the Defence Minister pic.twitter.com/znmbUrsKtj
— ANI (@ANI) September 4, 2020
दोनों ही देश आठ सदस्यीय क्षेत्रीय समूह का हिस्सा हैं जो मुख्य रूप से सुरक्षा और रक्षा से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देता है.
चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेइ फेंगहे की मौजूदगी में सिंह ने अपने संबोधन में द्वितीय विश्व युद्ध का भी उल्लेख किया और कहा कि उसकी स्मृतियां दुनिया को सबक देती हैं कि एक देश की दूसरे देश पर ‘आक्रमण की अज्ञानता’ सभी के लिए विनाश लाती हैं.
लद्दाख में बैठक
लद्दाख में भारत-चीन ने ब्रिगेड कमांडर स्तर की एक और दौर की आज वार्ता की. पैंगोंग झील के दक्षिणी तटीय क्षेत्र में यथास्थिति बदलने की चीन की नये सिरे से की गयी असफल कोशिशों से उपजे तनाव को कम करने के लिए यह बैठक हुई. इस सप्ताह की शुरुआत में दोनों सेनाओं के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत के तीन दौर अनिर्णायक रहे.
पिछले दिनों पैंगोंग झील इलाके में उस वक्त तनाव बढ़ गया था जब चीन ने पांच दिन पहले झील के दक्षिणी तट में कुछ इलाकों पर कब्जा करने का असफल प्रयास किया. भारत ने पैंगोंग झील के दक्षिण तट के सामरिक महत्व वाले अनेक ऊंचे क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और भविष्य में चीन की किसी भी गतिविधि को नाकाम करने के लिए फिंगर 2 और फिंगर 3 क्षेत्रों में मौजूदगी को बढ़ाया है.
भारत के लड़ाकू जहाज़ों की हर मूवमेंट जानना चाहता है पाकिस्तान, टेप से हुआ खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)