Amit Shah Arunachala Visit : देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के अरुणाचल दौरे पर गए हुए हैं, और चीन ने उनके दौरे पर आपत्ति जताई. जिस पर शाह ने चीन पर परोक्ष रूप से पलटवार करते हुए कहा भारत कि एक इंच भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता है. उनके इस बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसा है. 


उन्होंने ट्वीट कर कहा, अरुणाचल में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कोई भी भारत की सीमा के एक इंच पर भी अतिक्रमण नहीं कर सकता या बुरी नजर नहीं डाल सकता है लेकिन चीन ने ऐसा कर दिया है. सिब्बल ने दावा किया, चीन भारत की सीमा का अतिक्रमण कर चुका है और बुरी नजर भी डाल चुका है. सिब्बल ने पूछा चीन पर शब्दों से वार करने के अलावा आप उसके खिलाफ क्या कर रहे हैं, आप देश को ये बात बताने की कृपा करें.






अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर क्या बोले थे अमित शाह?
अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, हमारी सेना और आईटीबीपी के जवानों की बहादुरी की वजह से हमारे देश की सीमाओं पर हमें कोई चुनौती नहीं दे सकता. वह समय चला गया जब कोई भी हमारी जमीन पर कब्जा कर सकता था, लेकिन अब सुई की नोक के बराबर भी जमीन पर कब्जा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा हमारी नीति स्पष्ट है. हम सभी के साथ शांति से रहना चाहते हैं लेकिन अपनी जमीन पर एक इंच भी कब्जा नहीं होने देंगे. 


चीन भारत के उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश को अपने देश का हिस्सा बताने की कोशिश करता है. चीन की इसी विस्तारवादी नीति की वजह से उसका भारत समेत बाकी पडोसी देशों से भी सीमा विवाद चल रहा है. 


Amritpal Singh Case: अमृतसर लाया गया अमृतपाल का दाहिना हाथ पप्पलप्रीत, साये की तरह चल रहा था उसके साथ, अब खुलेंगे राज