India China Stand off Live Updates: पैंगॉन्ग लेक के पास झड़प पर चीन के विदेश मंत्री का बयान, कहा- हमने LAC पार नहीं की
India China stand off: 29-30 अगस्त की रात पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है. भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस झड़प में कोई भारतीय सैनिक हताहत नहीं हुआ है. जरूरी खबर ये भी है कि इस समय भारत और चीन के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है.
चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में चीन के विदेश मंत्री का बयान आया है. भारत-चीन के बीच झड़प पर चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हमने तो एलएसी (लाइन ऑफ एक्शन कंट्रोल) पार ही नहीं की है. इस तरह एक बार फिर अपने बयान में चीन ने अपनी हिमाकत को छुपाने की कोशिश की है.
आए दिन भारत की संप्रुभता पर हमला हो रहा है और आए दिन हमारी सरज़मीं पर क़ब्ज़े का दुस्साहस हो रहा है. आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ हो रही है. मोदी जी, पर “लाल आँख” कहाँ हैं. चीन से आँखों में आँखें डाल कब बात होगी. पी.एम मौन क्यों हैं?
29-30 अगस्त की रात को चीन की सेना ने पैंगॉन्ग लेक के पास फिंगर एरिया की तरफ से सीमा में घुसपैठ की कोशिश की जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया और विवादित इलाके से चीन के सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया. चीन के सैनिक यथास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहे थे.
चुशूल में भारत और चीन के बीच ब्रिगेडियर कमांडर लेवल की बैठक चल रही है और इसमें ताजा विवाद पर चर्चा चल रही है. बीते 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प की घटना के बाद कई बार भारत और चीन बातचीत के लिए आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन इस सीमा विवाद का कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. ऐसे हालात में कल हुई इस झड़प की घटना के बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर तनाव और बढ़ सकता है.
भारत-चीन के बीच घुसपैठ से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है कि इसमें किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं है. दरअसल भारतीय सैनिकों ने दक्षिणी बैंक ऑफ पैंगॉन्ग त्सो झील पर चीन की घुसपैठ की कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके चलते चीनी सैनिक अपने दुस्साहस में विफल हो गए.
बैकग्राउंड
लद्दाखः भारत और चीन के बीच फिर झड़प की खबर आई है. बीती रात पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है. भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.
अधिकृत रूप से दी गई घुसपैठ की कोशिश की जानकारी
बताया जा रहा है कि भारत-चीन के बीच अभी फ्लैग मीटिंग चल रही है. अधिकृत रूप से इस बात की जानकारी भारत सरकार की तरफ से दी जा चुकी है लेकिन क्या कोई हताहत हुआ है या किसी तरह का नुकसान हुआ है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई गई है.
किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं
खबर मिली है कि कल रात चीन की तरफ से की गई घुसपैठ की कोशिश में किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने जानकारी दी है कि 29/30 अगस्त की रात को, पीएलए के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के दौरान आने वाली पिछली सर्वसम्मति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए उत्तेजक सैन्य आंदोलनों को अंजाम दिया.
स्टेटस-को बदलने की कोशिश को किया गया नाकाम
कर्नल अमन आनंद ने इस बात की भी जानकारी दी कि भारतीय सैनिकों ने दक्षिणी बैंक ऑफ पैंगॉन्ग त्सो झील पर इस पीएलए गतिविधि को पहले ही विफल कर दिया. हमारे पदों को मजबूत करने और जमीन पर तथ्यों को एकतरफा बदलने के लिए चीनी इरादों को विफल करने के लिए कड़े उपाय हुए और चीनी सैनिकों को तगड़ा जवाब दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -