1. चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच सरकार ने साफ कर दिया है कि बॉर्डर पर सड़क और दूसरे निर्माण-कार्य का काम नहीं रूकेगा. सरकार के टॉप सूत्रों ने एबीपी न्यूज से कहा कि चीन भले ही बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर-डेवलपमेंट से खफा हो लेकिन भारत ये काम नहीं रोकेगा. https://bit.ly/2LZ3e5n
2. बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच ईद के मौके पर परंपरागत रूप से होने वाला मिठाइयों का आदान-प्रदान भारत-पाक सीमा पर नहीं हुआ. हालांकि बीएसएफ ने बांग्लादेश के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान किया है. https://bit.ly/36uXcTC
3. गाजियाबाद के डीएम ने जिले में बढ़ते हुए कोरोनो के संक्रमण के चलते दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को फिर सील करने का आदेश दिया है. सिर्फ पास वाले लोगों को ही गाजियाबाद सीमा में आने की परमिशन होगी. जरूरी सेवाओं से संबंधित लोगों को भी छूट होगी. https://bit.ly/36qgr0u
4. सुप्रीम कोर्ट ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस ला रहे एयर इंडिया को अगले 10 दिन तक बीच की सीट में यात्रियों को बैठाने की इजाज़त दी है. 10 दिन के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा. हाई कोर्ट ने बीच की सीट खाली छोड़ने को कहा था. https://bit.ly/2X0wrmQ
5. केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने सफाई देते हुए कहा है कि कुछ खास पदों पर काम कर रहे लोगों को क्वारन्टीन के दिशा निर्देशों से छूट दी गई है. केंद्रीय मंत्री पर क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं. उन्होंने अपनी सफाई में कहा, ''मैं एक मंत्री हूं और फार्माक्यूटिकल मंत्रालय को संभाल रहा हूं. मेरा फर्ज़ है ये सुनिश्चित करना कि देश के हर कोने में दवाइयों की पूरी सप्लाई हो.'' https://bit.ly/3efmdo9
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.