Asaduddin Owaisi Reaction On India China Faceoff: भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग इलाके में हुई झड़प को लेकर सियासत शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, बीते 9 दिसंबर को दोनों देशों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में दोनों देशों के जवानों को मामूली चोटें आई हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई ताजा झड़प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तीखा हमला किया है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी चीन (China) का नाम लेने से घबराते हैं.


ओवैसी ने चीन मसले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते कहा, "हमारे 56 इंच का सीना वाले प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से इतना घबराते क्यों हैं? क्या वजह है कि ढाई साल से चीन लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है और मोदी जी के मुंह से चूं तक नहीं निकलती? इतनी मजबूत सेना है हमारी और इतना डरा हुआ नेता क्यों?"


और क्या बोले ओवैसी?


एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने आगे कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि प्रधानमंत्री ने जून में गलवान के बाद कहा था कि कोई घुसपैठ नहीं हुई. ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, "चीन ने तवांग में जो ज़ुर्रत की है, वो सिर्फ हमारे PM और सरकार की कमजोरी को दर्शाता है. सेना ने उसका जवाब दिया है पर चीन की ये हिम्मत इसलिए हुई है क्यूंकि मोदीजी ने जून 2020 में गलवान के बाद कहा "न कोई घुसा है."






सरकार पर चौतरफा हमला


ओवैसी से पहले कांग्रेस ने भी भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व है. सीमा पर चीन की हरकतें किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पिछले दो साल से हम बार-बार सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार केवल अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए इस मामले को दबाने में लगी है. इसी वजह से चीन की हिम्मत लगातार बढ़ रही है.'' 


अनिल विज ने किया पलटवार


अरुणाचल प्रदेश के तवांग के याग्त्से इलाके में ताजा झड़प को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार चौतरफा हमले का सामना कर रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले को लेकर पलटवार किया. अनिल विज ने दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई इस झड़प को लेकर ट्विटर के जरिये तत्कालीन जवाहर लाल नेहरू सरकार पर तंज कसते हुए चीन को चेतावनी दी.


अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए उनकी तारीफ भी की. अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा, ''चीनियों होश करो, यह 1962 के कमजोर दिल प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भारत नहीं है. यह 2022 के शेरदिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है.''  


इसे भी पढ़ेंः-


Tawang Face Off: भारत-चीन सेना के बीच झड़प, 6 जवान अस्पताल में भर्ती, आज संसद में गूंजेगी तवांग संघर्ष की आवाज | 10 बड़ी बातें