लद्दाख में भारतीय जवानों की शहादत पर कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- यह अस्वीकार्य है
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में सेना के तीन जवान शहीद हो गए.कांग्रेस ने रक्षा मंत्री से सवाल पूछने के साथ ही घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अस्वीकार्य बताया.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ में भारतीय जवानों की शहादत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने की घटना पर मंगलवार को इसे अस्वीकार्य बताया.
भारतीय सैनिकों की शहादत अस्वीकार्य-कांग्रेस
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह हैरान करने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है." उन्होेंने रक्षा मंत्री से घटना की पुष्टि करने की मांग की.
झड़प में सेना का एक अफसर और दो जवान शहीदShocking, Unbelievable & Unacceptable!
Will the Raksha Mantri confirm? https://t.co/kAtNuHxZVV — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 16, 2020
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ 'हिंसक टकराव' की वारदात सामने आई थी. सेना के मुताबिक दोनों पक्षों की हिंसक टकराव में भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. बताया जाता है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे. यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं. इससे पहले चीन और भारत की सीमा पर गैलवान घाटी में कई दिनों से तनाव की खबर आ रही थीं. गलवान घाटी में खूनी झड़प पर रक्षा राज्य मंत्री ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
तेल के दाम बढ़ाने पर सोनिया ने केंद्र सरकार को बताया असंवेदनशील, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
शिवसेना ने कांग्रेस को बताया 'पुरानी खाट' और कांग्रेसी नेताओं की नाराजगी को बताया 'कुरकुराहट'