नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद चीन से सीमा विवाद पर बड़ा बयान दे सकते हैं. दरअसल, नौ महीने के तनाव के बाद भारत और चीन की सेना सीमा पर पीछे हट रही है. सूत्रों से खबर मिली है कि इसी मुद्दें पर रक्षा मंत्री संसद में अपना बयान रख सकते हैं.


चीन के रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की बैठक के बाद जो सहमति बनी थी, उसी के आधार पर दोनों देशों के फ्रंट लाइन सैनिकों का पैंगोंग-त्सो लेक के उत्तर और दक्षिण से सिंक्रोनाइज-डिसइंगेजमेंट शुरू हो गया है.


इस बयान को चीन की मीडिया ने खुलकर पब्लिश किया है. इसके मायने ये हुए कि अब लंबे टकराव के बाद भारत और चीन की सेनाएं एक साथ पीछे हटेंगी. चीनी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पैंगोंग-त्सो लेक के उत्तर और दक्षिण दोनों जगह से 'डिसइंगेजमेंट' शुरू हो गया है. भारत की तरफ से हालांकि कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि जरूर की.


नौवें दौर की बैठक का असर
सूत्रों की मानें तो, 24 जनवरी को भारत और चीन के कोर कमाडंर्स के बीच नौवें दौर की जो बैठक हुई थी, उसमें दोनों देश डिसइंगेजमेंट के लिए तैयार हो गए थे. उसी के आधार पर दोनों देशों की सेनाओं ने डिसइंगेजमेंट शुरू कर दिया है.
वहीं भारत ने इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. समझा ये जा रहा है कि भारत अब चीन पर नजर बनाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बारे में राज्यसभा में बयान देंगे.


रक्षा मंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल राज्यसभा मे पूर्वी लद्दाख में मौजूदा हालात के बारे में बयान देंगे.'






मई 2020 से तनाव जारी
मई 2020 में गलवान घाटी से भारत-चीन तनाव का नया दौर शुरु हुआ था जिसके बाद पैंगोंग लेक के पास फिंगर 8 से आगे बढ़कर चीनी सेना फिंगर 4 तक आ गई थी. वहीं भारत ने भी चीन का माकूल जवाब दिया था. मई के महीने से भारत-चीन के बीच तनाव बना हुआ है. अब अगले कुछ दिन निगाहें लगी रहेंगी की क्या वाकई सीमा पर तनाव कम होता है? क्या वाकई चीन फिंगर 8 तक पीछे हटता है अगर हां तो ये दोनों देशों के लिए अच्छा कदम होगा.


ये भी पढ़ें-
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने PM मोदी को किया फोन, इस मुद्दे पर हुई चर्चा


मंत्री जी की नाराजगी के बाद बुके लेकर मंत्रालय पहुंचीं प्रधान सचिव, सूचना नहीं देने पर दो को किया निलंबित