नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद आज अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह-लद्दाख पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की.
पीएम मोदी के दौरे की टाइमलाइन-
सुबह 8 बजे: पीएम मोदी दिल्ली से लेह के लिए रवाना हुए
-भारत-चीन सीमा और पाकिस्तान सीमा पर मौजूद सेनाओं के पोस्ट और मिलिट्री असेट्स की डिटेल्स, फिजिकल मैप के साथ दिखे.
सुबह 9:30 बजे: पीएम मोदी लेह पहुंचे
-जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने पीएम की अगवानी की, पीएम ने विमान छोड़ा और हेलीकाप्टर में सवार हुए
सुबह 9:45 बजे: लेह से नीमू गए
-हेलीकॉप्टर से लेह और नीमू के बीच भारत-चीन और भारत-पाक सीमा का जायज़ा लिया,
सुबह 9:59 बजे: नीमू पहुंचे
- सिंधु नदी के किनारे बसी इस अग्रिम चौकी पर पीएम मोदी को नक्शे पर सीमा पर तमाम पोस्ट और सैनिकों की तैनाती की विस्तार से जानकारी दी गयी. चीन और पाकिस्तान की तरफ से तैनात सैनिकों और हवाई पट्टियों, ज़मीनी और हवाई ताकत के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया.
- यहां पीएम मोदी ने सेना, एयरफ़ोर्स और ITBP के जवानों को संबोधित किया.
दोपहर 12:30 बजे: पीएम मोदी नीमू से लेह के लिए रवाना हुए.
दोपहर 12:45 बजे: लेह पहुंचे
-पीएम मोदी ने हॉल ऑफ फेम का दौरा किया, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने वॉर हीरोज़ के सर्वोच्च बलिदान और वीरता की कहानियां पीएम को बताई गई, लेह में सेना अस्पताल में घायल जवानों से मिले.
दोपहर 1: 55 बजे: पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए.
दोपहर 3: 30 बजे: पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे.
लेह के अस्पताल में घायल जवानों से मिले पीएम मोदी, कहा- पूरा विश्व आपका पराक्रम देख रहा है