Shivsena Uddhav Thackeray: उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने इस गठबंधन का एक संयोजक बनाए जाने को लेकर जोर दिया. उनका कहना था कि जरूरी नहीं है कि जो इस बैठक का संयोजक हो उसे ही पीएम पद का भी उम्मीदवार बनाया जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि संयोजक का एक चेहरा होना चाहिये. एक समय एनडीए की जगह शरद यादव और जॉर्ज साहब संयोजक थे. उन्होंने कहा, मैं तो बिहार गया नहीं हूं, मुझे वहां गये हुए 5 महीने हो गये हैं लेकिन वह पीएम पद के उम्मीदवार नहीं बने.
'मुझे बिहार गये हुए 5 महीने हो गये हैं'
उद्धव ठाकरे से जब यह सवाल पूछा गया कि उनकी बात बिहार के सीएम नीतिश कुमार से हो रही है तो उन्होंने जबाव दिया कि मैं तो बिहार गया नहीं हूं, मुझे वहां गये हुये 5 महीने हो गये हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा, 5 साल पहले तीनों राज्य कांग्रेस जीती थी लोकसभा चुनाव हार गयी थी. एमपी और राजस्थान में भी इंडिया गठबंधन नहीं था.
केजरीवाल के घर पर हुई यूबीटी नेताओं की बैठक
18 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पहुंचे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी से मुलाकात की. मंगलवार को इंडिया ब्लॉक से पहले होने वाली इस मीटिंग के एजेंडे पर चर्चा की. केजरीवाल ने बाद में अपने आवास पर उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी सहित शिवसेना (यूबीटी) के अन्य नेताओं से भी मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान देश के 'राजनीतिक मुद्दों' पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: भारतीय संसद के इतिहास का सबसे बड़ा एक्शन! आज 49 MP फिर हुए सस्पेंड, अब तक 141 सांसद निलंबित