नाच न जानें, आंगन टेढ़ा! अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक पर भड़के भारत ने शहबाज सरकार को सुना डाला
India Condemn Pakistan: अफगानिस्तान पर पाकिस्तान हमले पर भारत ने कहा, "हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों पर ध्यान दिया है, जिसमें कई कीमती जानें चली गई हैं."
India Condemns Pakistan Airstrikes: भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की सोमवार (6 जनवरी 2025) को निंदा किया है. इस हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया है और कहा है कि पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह अपनी गलती का ठीकरा पड़ोसी देशों पर फोड़ता है.
भारत ने कहा, "हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों पर ध्यान दिया है, जिसमें कई कीमती जानें चली गई हैं. हम बेकसूर नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं."
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "अपनी आंतरिक नाकामयाबी के लिए अपने पड़ोसियों को कसूरवार ठहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. हमने इस संबंध में अफगान प्रवक्ता की प्रतिक्रिया पर भी ध्यान दिया है."
कब हुआ था हमला?
दिसंबर में तालिबान ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 46 लोग मारे गए थे. अफगान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा था कि पक्तिका प्रांत के एक जिले बारमल में चार जगहों को निशाना बनाया गया. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बयान में यह दावा भी किया गया कि इस हमले में मारे गए और घायल होने वालों में से अधिकतर का ताल्लुक वजीरिस्तान के शरणार्थी कैंप से था, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
तालिबान सरकार ने तब कहा था कि अफगानिस्तान इस हमले की निंदा करता है और इसको साफ तौर पर आक्रमण और अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के खिलाफ समझता है. पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि इस तरह की कार्रवाई समस्या का हल नहीं है." अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि अफगानिस्तान अपनी धरती की रक्षा को अपना हक समझता है और इस कायराना कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
भारी बर्फबारी, ठंडी तेज हवाएं और गिरता तापमान... अमेरिका में बदला मौसम का मिजाज, घोषित हुआ आपातकाल