I.N.D.I.A Conflict In UP: विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) से चल रही मनमुटाव की स्थिति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रुख साफ किया है. उन्होंने सोमवार (19 फरवरी) को कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. खरगे का बयान ऐसे समय में आया है, जब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने सीट शेयरिंग पर सहमति बने बगैर ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 27 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
खबर है कि सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की ओर से टाल-मटोल की वजह से वह नाराज चल रहे हैं. यहां तक कि वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी अब तक शामिल नहीं हुए हैं.
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार (19 फरवरी) को अमेठी पहुंचे थे. इस दौरान उनसे जब अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक होगा. हालांकि सीट शेयरिंग कब तक होगी और अंतिम फैसला कब तक होगा, इस बारे में पत्रकार लगातार सवाल पूछ रहे थे, लेकिन खरगे ने जवाब नहीं दिया.
खरगे ने कहा कि वह (अखिलेश यादव) भी मान गए हैं और हमारे लोग भी मान गए हैं. कोई समस्या नहीं है. वहीं बीजेपी के 400 सीटों के नारे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ''मैंने कहा था कि वे (बीजेपी) कह रहे हैं कि वे 400 पार करेंगे, लेकिन इस बार वे संसद से बाहर होंगे.''
क्या है कांग्रेस-अखिलेश का मसला?
दरअसल, अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा था कि अभी कांग्रेस से बातचीत चल रही है. कई सूचियां उधर से आईं, इधर से भी गईं. जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा, उसी समय समाजवादी पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.
आपको बता दें कि सपा की ओर से 19 फरवरी को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान है. इससे पहले सपा ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें:आफत में कश्मीरी पंडितों की जान! पीएम मोदी के दौरे से पहले वायरल हुए फोन नंबर, सरहद पार से मिल रही धमकियां