एक्सप्लोरर

I.N.D.I.A. कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में साझा रैली, सीट शेयरिंग और जाति जनगणना पर हुई बात, सनातन धर्म विवाद पर बनी ये सहमति

I.N.D.I.A Coordination Committee Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोआर्डिनेशन कमेटी में लोकसभा चुनाव को देखते हुए रणनीति पर चर्चा की गई. वहीं बीजेपी ने हमला करते हुए कहा कि ये लोग साथ नहीं रहेंगे.

I.N.D.I.A Coordination Committee: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार (13 सितंबर) को नई दिल्ली में शरद पवार के आवास पर हुई. इस दौरान नेताओं ने सीट शेयरिंग, साझा रैली और मीडिया को लेकर अहम रणनीति बनाई. वहीं बीजेपी ने बैठक को लेकर तंज कसा. बड़ी बातें-

1. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया'  की समन्वय समिति में 14 सदस्य हैं. मीटिंग में एनसीपी की ओर से शरद पवार, कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, डीएमके की ओर से केटी आर बालू, आरजेडी की ओर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू की ओर से संजय झा, आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना से संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के डी. राजा, और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए. इसके अलावा मीटिंग में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अब तक इस समिति के लिए अपने प्रतिनिधि का चयन नहीं किया है.

2. बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ईडी के समक्ष पेशी के कारण शामिल नहीं हो सके. इसका जिक्र बैठक के बाद कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने किया और बीजेपी पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया. वहीं अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो कमेटी बनी है उसमें से नोटिस सिर्फ टीएमसी से मुझे आया, इससे पता चलता है कि उस गठबंधन को सकार करने में टीएमसी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. मुझे आज जान बूझकर समन किया गया.  

3. मीटिंग में निर्णय लिया गया कि ‘इंडिया’ की पहली जनसभा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी. कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि इस रैली में बेरोजगारी, महंगाई और बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार मुद्दा होगा. दरअसल, इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. यहां पर अभी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में यहां मुख्य मुकाबला है. रैली के जरिए कांग्रेस विपक्षी एकजुटता का संदेश देना चाहती है. 

4. कोआर्डिनेशन कमेटी में निर्णय लिया गया है कि जातीय जनगणना के मुद्दे को भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि समन्वय समिति के सदस्य केसी वेणुगोपाल ने जाति जनगणना के मुद्दे पर टीएमसी का रुख अलग होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनसे बातचीत की जाएगी. आप नेता राघव चड्ढा और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि जाति जनगणना अहम मसला है.

5. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीटों के तालमेल को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. घटक दल बातचीत करेंगे और सीटों के तालमेल पर जल्द फैसला करेंगे. 

6. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि मीडिया से संबंधित उप समूह को अधिकृत किया है कि वह फैसला करे कि किन टेलीविजन एंकर के कार्यक्रमों में ‘इंडिया’ के घटक दलों के प्रतिनिधियों को नहीं भेजना है.’’

7. बैठक में सनातन धर्म पर डीएमके नेताओं के बयान को लेकर भी चर्चा हुई. इस मसले को लेकर बीजेपी विपक्षी गठबंधन पर हमलावर है. एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि 'इंडिया' गठबंधन ने सनातन के मुद्दे पर बयानबाजी बंद करने का फैसला किया है. इसके लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की डीएमके भी राजी हो गई है. दरअसल हाल ही में एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन, डीएमके सांसद ए राजा और तमिलनाडु सरकार में मंत्री के पोनमुंडी ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी की थी. 

8. लगातार सनातन धर्म को लेकर डीएमके नेताओं के कारण गठबंधन की अन्य पार्टियां असहज हो रही थी. इसके मद्देनजर डीएमके से बात की गई. डीएमके प्रमुख स्टालिन ने अपने पार्टी के नेताओं को विवादित मुद्दों पर बोलने से बचने के निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरें. स्टालिन के बयान से 'इंडिया' गठबंधन में शामिल दल सहमत है और सबने तय किया है कि इस मुद्दे पर अब चर्चा नहीं की जाएगी. कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने डीएमके से बात कर इस विवाद से पीछा छुड़ाने की कोशिश की है.

9. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'इंडिया' गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, "पंजाब और हरियाणा उदाहरण है कि कैसे  (INDIA गठबंधन) एक के बाद दूसरा साथी अपनी कन्नी काट रहा है. दुर्भाग्य ये है कि उनके गठबंधन के एक नेता कहते हैं 'इनका जी20. ये देश का जी 20 था, यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल था.'' 

10. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की अब तक तीन बैठक हो चुकी है. पहली मीटिंग बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में हुई थी तो दूसरी कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी. इसके अलावा तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी. 

ये भी पढ़ें- सनातन धर्म को लेकर चौतरफा घिरे एमके स्टालिन ने DMK नेताओं को दी नसीहत, क्या कुछ बोले?

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi CM Announcement : यमुनाजी के अच्छे दिन आ गए! । BJP New CM । Kejriwal । AAPMahadangal: शपथ का प्लान तैयार...नाम का इंतजार! | Chitra Tripathi | ABP News | Delhi New CMरेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...Chhaava में क्या फेल हो गया AR Rahman का magic? Vicky Rashmika पर क्यों चल रहा Maahi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
महाराष्ट्र के अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, वाहन में लगाई आग, 6 लोग घायल
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
'कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं', केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
अश्लील सीन्स से भरी इन फिल्मों का कंटेंट है शानदार, 18+ लोग ही देखें
दिल की नसें हो रही हैं ब्लॉक तो शरीर पर दिखाई देने लगते हैं लक्षण, भूल से भी न करें इग्नोर
दिल की नसें हो रही हैं ब्लॉक तो शरीर पर दिखाई देने लगते हैं लक्षण, भूल से भी न करें इग्नोर
दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज किया गया सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज किया गया सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?
जर्मनी के राष्ट्रपति का अकाउंट हैक कर बिहार के जल बोर्ड की लगाई तस्वीर, यूजर्स ने ले ली मौज
जर्मनी के राष्ट्रपति का अकाउंट हैक कर बिहार के जल बोर्ड की लगाई तस्वीर, यूजर्स ने ले ली मौज
UNESCO: दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं
दुनिया के 40% एजुकेशन सिस्टम में स्मार्टफोन पर बैन, भारत में अब तक कोई कानून नहीं
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.