नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 73,272 नए मामले सामने आए जबकि 926 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 82,753 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 69 लाख के पार हो गई. अब भारत में कुल 69,79,424 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है जिसमें से 1,07,416 मरीजों इस संक्रमण से जान गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक कुल 59,88,822 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है.
पिछले 24 घंटे में 73,272 नए संक्रमण के मामले सामने आए है जिसमें में 79% मामले 10 राज्यों से है. ये दस राज्य है- महाराष्ट्र, कर्नाटका, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और ओड़िशा. इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है जहां 12,134 नए मामले सामने आए है. इसके बाद कर्नाटक में 10,913 मामले आए जबकि केरल में 9,250 मामले सामने आए है.
10 राज्यों में 82 फीसदी मौत
वहीं पिछले 24 घंटो में 926 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इसमें से 82 फीसदी मौत सिर्फ 10 राज्यों में हुई है. ये राज्य है- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई, यह 302 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं कर्नाटक में 114, तमिलनाडु में 68 और पश्चिम बंगाल में 62 मरीजों की मौत हुई है.
एक्टिव केस में लगातार कमी
अब भारत में 8,83,185 एक्टिव केस है यानी जिनका इलाज चल रहा है. हर दिन एक्टिव केस के मामलों में लगातार कमी आ रही है तो वही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. एक महीने पहले 9 सितंबर को भारत में 8,97,394 एक्टिव केस थे. यानी कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का 12.65% है. ये संख्या लगातार कम हो रही है जोकि अच्छी बात है.
भारत में लगातार कोरोना संक्रमण से लोग ठीक हो रहे है. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 85.81% है. वहीं मृत्यु दर 1.54% है.
ये भी पढ़ें-
अनंत यात्रा पर निकल पड़े दिवंगत राम विलास पासवान, अंतिम विदाई देने सड़कों पर उमड़ पड़ा लोगों का हूजूम
हाथरस केस: सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर निशाना, बोले- कुछ लोगों के डीएनए में विभाजन