नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम हो रही हैं, हालांकि भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 3 करोड़ के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 50,848 नए मामले सामने आए और 1358 संक्रमितों की मौत हुई है. जबकि 68,817 लोगों ठीक हुए है. पॉजिटिविटी रेट 2.67 फीसदी है जो लगातार 16 दिनों तक 5 फीसदी से कम है. वहीं 82 दिनों बाद एक्टिव केस की संख्या सबसे कम है.


भारत में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3 करोड़ 28 हजरा 709 हो गई है. जिसमें 6 लाख 43 हजार 194 एक्टिव केस है जो कुल संक्रमण का 2.14 फीसदी है. वहीं 2 करोड़ 89 लाख 94 हजार 855 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 96.56 फीसदी है. इस संक्रमण से 3,90,660 लोगों की मौत हुई है. लगातार 16 दिनों से 1 लाख से भी कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में कमी आई है. 


कोरोना मामलों में गिरावट-



  • 20 मई को 2,76,110 नए मामले रिपोर्ट हुए

  • 27 मई को 2,11,298 नए मामले रिपोर्ट हुए

  • 1 जून को 1,27,510  नए मामले रिपोर्ट हुए

  • 6 जून को 1,14,460 नए मामले रिपोर्ट हुए

  • 11 जून को 91,702 नए मामले रिपोर्ट हुए

  • 16 जून को 62,224 नए मामले रिपोर्ट हुए

  • 21 जून को 53,256 नए मामले रिपोर्ट हुए

  • 23 जून को 50,848 नए मामले रिपोर्ट हुए


वहीं साप्ताहिक केस पॉजिटिविटी में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सकारात्मकता दर यानी वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 3.12 फीसदी है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.67 फीसदी है. लगातार 16 दिनों से ये 5 फीसदी से कम बना हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 19 लाख सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 39 करोड़ 59 लाख 73 हजार 198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 


भारत में अब तक 29 करोड़ 46 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 54,24,374 वैक्सीन डोज दी गई है. इसके साथ ही बुधवार सुबह 7 बजे तक कुल 29,46,39,511 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. 


ये भी पढ़ें-


वैक्सीन न लगवाने वालों से फिलीपींस राष्ट्रपति ने कहा- 'देश छोड़कर भारत जाओ या अमेरिका'


विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से वसूले 18 हजार करोड़, बैंकों को लौटाए 9371 करोड़ रुपये