Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 16299 मरीज, 19 हजार से ज्यादा की रिकवरी
Coronavirus In India: भारत में 16 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. 19431 लोगों कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गए.
![Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 16299 मरीज, 19 हजार से ज्यादा की रिकवरी India Corona Cases Update 11 August 2022 India reports 16299 fresh cases and 19431 recoveries last 24 hours Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 16299 मरीज, 19 हजार से ज्यादा की रिकवरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/d0a1cb7417f899f12b80007d93357d8b1659607397_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Corona Cases News: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16299 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 19431 लोगों कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. भारत में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1,25,076 बताई जा रही है. कोरोना डेली पॉजिटिविटी दर 4.58 फीसदी है.
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 5,26,879 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक कुल 4,35,55,041 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 207 करोड़ 29 लाख 46 हजार 593 डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं.
#COVID19 | India reports 16,299 fresh cases and 19,431 recoveries in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 11, 2022
Active cases 1,25,076
Daily positivity rate 4.58% pic.twitter.com/6HFuOe4KSW
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कल के डेटा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,28,261 बताई गई थी, मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या के हिसाब से 24 घंटे में आंकड़े में 3185 मरीजों की कमी दर्ज की गई है. देश में कोरोना से मौत का पहला मामला मार्च में सामने आया था.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 10 अगस्त तक कोरोना की जांच के लिए 87,92,33,251 सैंपल लिए गए थे. इनमें से 3,56,153 सैंपल की जांच बुधवार को हुई.
दिल्ली-मुंबई में ऐसी है स्थिति
बता दें कि दिल्ली में कल जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 2495 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे. सात मरीजों की मौत बताई गई थी और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8506 हो गई. दिल्ली में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज किया गया था. दिल्ली 24 घंटे में 1466 मरीज के ठीक होने की भी बात सरकार के हेल्थ बुलेटिन में बताई गई थी.
वहीं, मुंबई में बुधवार को कोरोना के 852 नए मामले सामने आए थे. एक मरीज की मौत भी कोरोना से बताई गई. मुंबई में एक जुलाई के बाद यह रोजाना के कोरोना मामलों में सबसे ज्यादा उछाल थी. एक जुलाई को मुंबई में 978 मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हो गई थी. इस महीने के शुरुआती दो दिनों को छोड़कर हर दिन मुंबई में चार सौ ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)