नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट एक बार फिर पैर पसार रहा है. महाराष्ट्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. देश में 112 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार करीब 41 हजार कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए कोरोना केस आए और 188 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 23,653 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 28 नवंबर 2020 को 41,810 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.


ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 558 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 11 लाख 7 हजार 332 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 88 हजार 394 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब
महाराष्ट्र में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को यहां संक्रमण के 25,681 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही महामारी से 70 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,22,021 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,208 पर पहुंच गई है. अब तक कोविड-19 के 21,89,965 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,77,560 मरीज संक्रमित हैं. मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 पर पहुंच गई.


चार करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए गए
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 19 मार्च तक देशभर में वैक्सीन की 4 करोड़ 20 लाख 63 हजार 392 डोज दी गई. बीते दिन 27 लाख 23 हजार 575 डोज दी गई. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.


देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 2.36 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 9वां स्थान है. देशभर में 19 मार्च तक कुल 23 करोड़ 23 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से करीब 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट करीब तीन फीसदी है.


कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि.


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.


ये भी पढ़ें-
एंटीलिया केस में NIA का एक्शन, देर रात अंबानी के घर के बाहर सचिन वाजे को ले जाकर किया सीन रीक्रिएशन


आज बंगाल के खड़गपुर में पीएम मोदी की रैली, ममता बनर्जी पूर्वी मिदनापुर में करेंगी 3 रैलियां