कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 24 घंटे में आए 62 हजार नए केस, 291 संक्रमितों की मौत
India Coronavirus Total Cases: कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है. एक्टिव केस के मामले में भारत दुनिया में छठे स्थान पर है.
नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. देशभर में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,258 नए कोरोना केस आए और 291 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 30,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
आज देश में कोरोना की स्थिति-
- कुल मामले- एक करोड़ 19 लाख 8 हजार 910
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 12 लाख 95 हजार
- कुल एक्टिव केस- चार लाख 52 हजार 647
- कुल मौत- एक लाख 61 हजार 240
- कुल टीकाकरण- 5 करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 डोज दी गई
करीब 6 करोड़ टीके के दिए गए डोज देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. कोरोना टीकाकरण के 70वें दिन तक कुल पांच करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बीते दिन कुल 26 लाख 5 हजार वैक्सीन की खुराक दी गई. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
महाराष्ट्र में 24 घंटों में 36,902 मामले आए कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं. राज्य में कल कोरोना के 36 हजार 902 नए केस आए. वहीं कल 112 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस महामारी को मात देकर 17,019 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अबतक कोरोना के 26 लाख 37 हजार 735 केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 53 हजार 907 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी दो लाख 82 हजार 451 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में अबतक 23 लाख लोग ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बागपत में दिखा भारत बंद का असर, किसान बोले- कानून वापस ले सरकार
छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना संक्रमण के 2665 नए केस, 22 और मरीजों की हुई मौत