India Corona Vaccination: देश में कोरोना की लड़ाई लगातार जारी है. इस लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों से चलाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में 75 प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी हैं.


मनसुख मांडविया द्वारा दी गई जानकारी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 75 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो गया है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी देशवासियों को बधाई. उन्होंने आगे कहा कि, उन सभी पर गर्व है जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं.






कोरोना से लड़ाई में हम निरंतर मज़बूत हो रहें है- स्वास्थ्य मंत्री


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,65,70,60,692 तक जा पहुंचा है. जिस पर खुशी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, 'सबका साथ, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. कोरोना से लड़ाई में हम निरंतर मज़बूत हो रहें है. हमें सभी नियमों का पालन करते रहना है और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है.






पिछले 24 घंटे में 893 लोगों की मौत


देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले दर्ज हुए हैं. वही, 893 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 352784 लोग इस बीच ठीक हुए हैं. देश में इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 18,84,937 हो गई है. 


यह भी पढ़ें.


India-Israel Relations: भारत-इजराइल के राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे, पीएम मोदी बोले- हमारी दोस्ती नए मुकाम हासिल करेगी


Beating Retreat Ceremony: दिल्ली के 'विजय चौक' पर जगमगाया आसमान, खास हुआ आजादी के 75 साल का जश्न, देखें तस्वीरें