India Coronavirus Updates: भारत में अभी भी हर दिन 40 हजार के आसपास लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो रहे हैं. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,667 नए कोरोना केस आए और 478 संक्रमितों की जान चली गई है. एक दिन पहले 40,120 केस सामने आए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,743 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2446 एक्टिव केस बढ़ गए.


कोरोना संक्रमण के कुल मामले
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 21 लाख 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 30 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 87 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 



  • कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 21 लाख 56 हजार 493

  • कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 13 लाख 38 हजार 88

  • कुल एक्टिव केस- तीन लाख 87 हजार 673

  • कुल मौत- चार लाख 30 हजार 732

  • कुल टीकाकरण- 53 करोड़ 61 लाख 89 हजार डोज दी गई


केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए
केरल में शुक्रवार को कोविड के 20,452 नए मामले सामने आए और 114 मौतें हुईं. जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36 लाख 52 हजार 90 हो गई और मरने वालों की संख्या 18,394 हो गई. इस बीच, शुक्रवार को 16,856 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 34 लाख 53 हजार 174 हो गई. वर्तमान में, राज्य में 1 लाख 80 हजार व्यक्ति उपचाराधीन हैं. 4,90,836 व्यक्ति निगरानी में हैं.


53 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 13 अगस्त तक देशभर में 53 करोड़ 61 लाख 89 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 63.80 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 17 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 22.29 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.




देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.46 फीसदी है. एक्टिव केस 1.20 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.


ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी को CBI, ED और NIA की मिली धमकी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की


5 Trillion Dollar Economy: पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा- कोरोना के चलते लक्ष्य पाने में होगी 1-2 साल की देरी