India Coronavirus: नए वेरिएंट के खतरे के बीच देशभर में पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले, तीन लोगों की हुई मौत
India Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है.
![India Coronavirus: नए वेरिएंट के खतरे के बीच देशभर में पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले, तीन लोगों की हुई मौत India Coronavirus 265 new cases of corona registered in the country three more deaths India Coronavirus: नए वेरिएंट के खतरे के बीच देशभर में पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले, तीन लोगों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/db4c4c3c820d65cc47ef6fc7bc6e2eea1672420428154528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 265 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के मामले बढ़कर अब 4,46,78,649 हो गए हैं.
मंत्रालय के अनुसार, केरल से दो और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,705 हो गई है. इसने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,57,671 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.
पिछले 24 घंटे में इतने मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 947 की कमी आई है. संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45, 238 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की बेवसाइट पर बताया गया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220.10 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
तेजी से बढ़े थे मामले
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)