(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Cases: कोरोना का बढ़ रहा खौफ! लगातार चौथे दिन आए 10 हजार केस, 24 घंटे में 23 की मौत
India Coronavirus Cases: देश में कोरोना के मामले फिर चिंंता बढ़ा रहे हैं. रोजाना दर्ज हो रहा आंकड़ा 10 हजार के पार हो रहा है.
India Coronavirus Case Update: कोरोना के बढ़ते मामले देशभर में फिर तनाव पैदा कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 093 नए मामले दर्ज हुए हैं. इन आंकड़ों के बाद देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57 हजार 542 हो गई है.
वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 6,248 मरीज कोरोन से ठीक हुए हैं जिससे कुल डिस्चार्ज की संख्या 4,42,29,459 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के ठीक होने की दर इस वक्त 98.68 प्रतिशत है. देश में बीते दिनों लगातार मामले 10 हजार के पार बने हुए हैं. शनिवार को 10,753 मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को ये आंकड़ा 11,109 तक आ पहुंचा था. इससे एक दिन पहले, गुरुवार को 10,158 मामले दर्ज हुए थे.
मौत का कुल आंकड़ा...
स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन में बतया गया, पिछले 24 घंटों में 807 टीकों के साथ, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं, कोरोना के चलते 23 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 5 लाख 31 हजार 114 तक पहुंच गया है. बताया ये भी गया कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 853 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है.
COVID-19 | India records 10,093 new cases in 24 hours; active caseload stands at 57,542
— ANI (@ANI) April 16, 2023
(Representative Image) pic.twitter.com/n3bSNsNYDE
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 660 नये मामले सामने आये और संक्रमण से मौत के दो मामले दर्ज हुए हैं. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 1,152 नये मामले सामने आये थे और चार लोगों की मौत हो गई थी. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में शनिवार को संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,55,189 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,477 हो गई. राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में 539 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 80,00,665 हो गई. राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 98.11 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें.