India Coronavirus Cases: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. बीते दिन के मुकाबले कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 159 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 28 मरीज़ों की मौत हुई है. 


स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लााख 15 हजार 212 मामले हो गए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिवटी रेट 3.56 हो गया है. वहीं, इस दौरान 15 हजार 394 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. मंगलवार के आंकड़ों को देखें तो देश में 13 हजार 084 मामले दर्ज हुए थे जो आज के मुकाबले कम हैं. वहीं, इस दौरान 24 लोगों की मौत हुई थी. 




198 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा


कोरोना मामलों के कुल आंकड़ों पर नज़र डालें तो देश में अब तक 4 करोड़ 35 लाख 47 हजार 809 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए जबकि 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की मौत हुई. रिकवरी के आंकड़े को देखें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 29 लाख 07 हजार 327 तक पहुंच गया है. वहीं, देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है. वहीं अब तक कुल 198 करोड़ 20 लाख 86 हजार 763 वैक्सीनेश हो चुका है.


यह भी पढ़ें.


Maharashtra Politics: लंगड़े घोड़े पर सवार होकर आए देवेंद्र फडणवीस, टिकेंगे नहीं... 'सामना' में शिवसेना का हमला


Maharashtra: 'मैं 4 बार मुख्यमंत्री रहा लेकिन राज्यपाल ने एक बार भी पेड़ा नहीं खिलाया', शिवसेना की ‘पेड़ा पॉलिटिक्स’