नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले 63 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 86 हजार 821 मामले सामने आए हैं और 1181 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 63 लाख 15 हजार 585 हो गए हैं. महामारी की मार झेल रहे भारत के लिए सितंबर का महीना बेहद बुरा साबित हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 98 हजार 678 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 40 हजार 705 हो गई और 52 लाख 73 हजार 201 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना अधिक है.
सितंबर का महीना बेहद बुरा
भारत में सितंबर महीने में 41 फीसदी नए केस सामने आए. वहीं 34 फीसदी लोगों की मौत हो गई. इनमें से 33,255 लोगों की मौत (33.7 फीसदी) सितंबर महीने हुई है. अगस्त महीने में 28,859, जुलाई में 19,122 और जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों ने कोविड की वजह से दम तोड़ा था.
सितंबर महीने में कोरोना वायरस के 26.24 लाख केस मिले हैं जो कुल केसों की संख्या का 41 फीसदी है. पिछले महीने अगस्त में कोरोना वायरस के 19.87 लाख केस मिले थे. भारत में अभी एक्टिव केसों की संख्या 9.47 लाख है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा तीसरा राज्य हो गया है, जहां कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
हाथरस के बाद यूपी के बलरामपुर में छात्रा से गैंगरेप, कमर और पैर तोड़े, पीड़िता की मौत