नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 94 लाख के पार पहुंच गई है. आज लगातार 23वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए और 15 दिनों में चौथी बार 40 हजार से कम केस आए. देश में पिछले 24 घंटे में 38,772 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 443 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि नए संक्रमितों से ज्यादा बीते दिन 45,333 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. हालांकि कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में पांचवें नंबर पर है.


संक्रमितों की कुल संख्या 94 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 94 लाख 31 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 37 हजार 139 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 46 हजार हो गए. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 7004 घट गई. अब तक कुल 88 लाख 47 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 45,333 मरीज कोरोना से ठीक हुए.


26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 29 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.76 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.68 फीसदी है. एक्टिव केस 5 फीसदी से भी कम है.


सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.


ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में 24 घंटे में आए करीब 5 लाख कोरोना केस, 3.51 लाख मरीज ठीक हुए, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट


अमेरिका में 5 दिन बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा हजार से नीचे आया, 24 घंटे में आए 1.37 लाख केस, 64 हजार ठीक हुए