नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस महामारी के 48 हजार 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 81 लाख 37 हजार 119 हो गई है. वहीं 74.32 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले 24 घटों में 551 लोगों की मौत हुई है. 


देश में अबतक हुई 121641 लोगों की मौत


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 81 लाख 37 हजार 119 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 74 लाख 32 हजार 829 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 5 लाख 82 हजार 649 लोगों का इलाज चल रहा है. कल 59 हजार 454 लोग ठीक हुए हैं.


11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे मामले


बता दें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी. वहींकुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे. 


झारखंड में लंबे अर्से बाद कोरोना से एक भी मौत नहीं


झारखंड में लंबे समय बाद पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 883 पर स्थिर रही. राज्य में कोरोना के 323 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101287 हो गई. झारखंड में 95208 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5196 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 883 मरीजों की मौत हो चुकी है.


भुवनेश्वर में 50 प्रतिशत आबादी में मिली एंटीबॉडी


कोरोना वायरस की महामारी के बीच राहत भरी खबर देते हुए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) ने घोषणा की कि सीरो सर्वेक्षण में पाया गया है कि भुवनेश्वर की 50 प्रतिशत आबादी में इस संक्रामक बीमारी के लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित हो गई है. सीरो सर्वे में समुदाय के स्तर पर कोरोना के प्रसार का आकलन करने के लिए नमूनों का संग्रह कर जांच की जाती है. एंटीबॉडी वायरस के खिलाफ लड़ने की क्षमता के संकेतक के तौर पर काम करता है.


यह भी पढे़ं-


Covid Vaccine: जॉनसन एंड जॉनसन जल्द युवाओं में करेगी कोविड-19 वैक्सीन की टेस्टिंग


Sardar Patel Jayanti: पीएम मोदी ने पटेल को बताया एकता-अखंडता का अग्रदूत, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर दी श्रद्धांजलि