Coronavirus Cases: फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा! 24 घंटे में 1890 नए मामले दर्ज, पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक
Coronavirus Cases: भारत की दैनिक सकारात्मकता दर 1.56 प्रतिशत बताई गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी वर्तमान में 1.29 प्रतिशत है.
India Coronavirus Cases: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन के 1,590 मामलों की तुलना में अधिक हैं. भारत का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 9,433 हो गया है जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है.
इसी अवधि में देश में कोविड से सात मौतें हुई हैं. गुजरात और महाराष्ट्र में दो-दो मौतें और केरल में तीन मौतें हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या 5,30,831 हो गई है. वहीं, इसी अवधि में 1,051 मरीज ठीक भी हुए है जिसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,41,63,883 हो गई है. नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है.
देश भर में कुल 1,21,147 टेस्ट किए गए
इस बीच, भारत की दैनिक सकारात्मकता दर 1.56 प्रतिशत बताई गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी वर्तमान में 1.29 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,21,147 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 92.09 करोड़ से अधिक हो गई. मंत्रालय ने कहा कि रविवार सुबह तक, भारत ने कोविड के खिलाफ कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 7,955 खुराक शामिल हैं.
कोविड-19 रोधी टीका लगवाने से...
वहीं, एक अध्ययन के मुताबिक, कोविड-19 रोधी टीका लगवाने से किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण लंबे समय तक बरकरार रहने का खतरा आधा हो जाता है. ‘जेएएमए इंटरनल मेडिसिन’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में कोविड-19 के दीर्घकालिक लक्षण पैदा होने के जोखिमों को उजागर किया गया है.
आठ लाख 60,000 से अधिक लोगों पर किए गए अध्ययन में यह भी पता चला है कि अधिक वजन वाले लोगों, महिलाओं, धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों और 40 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लंबे समय तक कोविड से ग्रस्त रहने की आशंका रहती है. ब्रिटेन में ईस्ट एंगलिया यूनिवर्सिटी (यूईए) के अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि अस्थमा, सीओपीडी, टाइप 2 मधुमेह, हृदयरोग और अवसाद के कारण भी कोरोना संक्रमण लंबे समय तक टिके रह सकता है.
यह भी पढ़ें.