नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़े तीन लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 54 हजार 065 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11903 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 86 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 10 हजार 974 से मामले सामने आए हैं और रिकॉर्ड 2003 लोगों की मौत हुई है. ध्यान रहे कि देश में एक दिन में 2000 मौतों का इतना बड़ा आंकड़ा इसलिए आया है कि क्योंकि कल महाराष्ट्र ने राज्य के मौत के आंकड़े में करीब 1400 मौतें और जोड़ दी थी. दुनिया में आज सबसे ज्यादा मौत भारत में पहली बार देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौत भारत में दर्ज की गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,208,389), ब्राजील (928,834), रूस (545,458) में हैं. राज्यवर आंकड़े
क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल) ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 44 33 0
2 आंध्र प्रदेश 6841 3509 88
3 अरुणाचल प्रदेश 95 7 0
4 असम 4319 2166 8
5 बिहार 6778 4644 41
6 चंडीगढ़ 358 302 6
7 छत्तीसगढ़ 1781 1036 9
8 दिल्ली 44688 16500 1837
9 गोवा 629 85 0
10 गुजरात 24577 17082 1533
11 हरियाणा 8272 3748 118
12 हिमाचल प्रदेश 560 372 8
13 जम्मू कश्मीर 5298 2781 63
14 झारखंड 1839 1121 9
15 कर्नाटक 7530 4456 94
16 केरल 2622 1236 20
17 लद्दाख 649 85 1
18 मध्य प्रदेश 11083 8152 476
19 महाराष्ट्र 113445 57851 5537
20 मणिपुर 500 159 0
21 मेघालय 44 25 1
22 मिजोरम 121 1 0
23 ओडिशा 4163 2974 11
24 पुद्दुचेरी 216 99 6
25 पंजाब 3371 2461 72
26 राजस्थान 13216 9849 308
27 तमिलनाडु 48019 26782 528
28 तेलंगाना 5406 3027 191
29 त्रिपुरा 1092 433 1
30 उत्तराखंड 1942 1216 25
31 उत्तर प्रदेश 14091 8610 417
32 पश्चिम बंगाल 11909 6028 495
भारत में कुल मरीजों की संख्या 354065 186935 11903
एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 55 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 50 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ये भी पढ़ें- लद्दाख में 20 सैनिकों की शहादत पर सोनिया ने जताया दुख, बोलीं- देश की सुरक्षा-अखंडता के लिए हम साथ खड़े हैं गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद, कर्नल संतोष बाबू ने दिया उच्च बलिदान