जुलाई में तेजी से फैला देश में कोरोना संक्रमण, 21 जुलाई से अबतक आए लगभग साढ़े 4 लाख नए केस
भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामलों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है. वहीं मृतकों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के कारण इटली को पीछे छोड़ते हुए अब भारत पांचवे स्थान तक पहुंच चुका है.
नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हर दिन के साथ रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों में रोजाना 50 हजार के करीब या उससे ज्यादा ही मामले सामने आ रहे हैं. देश में अब सिर्फ दो दिनों में ही संक्रमण के 1 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में गुरुवार को 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो कि देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. अगर पिछले 10 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है.
शुक्रवार 31 जुलाई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से संक्रमण के 55,079 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले 16 लाख के पार पहुंच गए.
इसी तरह गुरुवार के दिन देश में 779 लोगों की इस महामारी के कारण जान चली गई, जिसके चलते देश में मृतकों की संख्या 35,747 तक पहुंच गई, जो इटली से भी ज्यादा है.
21 जुलाई से 31 जुलाई तक लगभग साढ़े 4 लाख नए मामले
21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच भारत में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े और इस बीमारी से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ. आंकड़ों के मुताबिक, 21 जुलाई को देश में संक्रमण के 11 लाख 94 हजार 85 मामले थे. इनमें से 7 लाख 52 हजार 393 लोग बीमारी से उबर चुके थे. वहीं 28,771 लोगों की इस तारीख तक मौत हो चुकी थी.
इतना ही नहीं, 21 जुलाई को देश में 39,168 नए मामले आए थे. इससे पहले सिर्फ 19 जुलाई को 40 हजार से ज्यादा मामले आए थे, लेकिन 21 तारीख के बाद से इनमें लगातार बढ़ोतरी होती गई और 10 दिन के अंदर ये 55 हजार तक पहुंच गए.
31 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के 16 लाख 38 हजार 871 मामले हैं. इस लिहाज से देखा जाए, तो बीते 10 दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 44 हजार 786 नए मामले आए हैं. वहीं इस दौरान 3 लाख 5 हजार 413 लोग इस बीमारी से ठीक हुए.
सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवे नंबर पर भारत
अगर मृतकों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 21 जुलाई को यह संख्या 28,771 थी, जबकि 31 जुलाई को बढ़कर 35,747 तक पहुंच गई. यानी जुलाई के आखिरी 10 दिनों में 6,976 लोगों ने बीमारी के कारण अपनी जान गंवा दी है.
भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामलों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है. वहीं मृतकों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के कारण इटली को पीछे छोड़ते हुए अब भारत पांचवे स्थान तक पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 55 हजार से ज्यादा नए केस, 779 लोगों की मौत
कोरोना का कहर: दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में आए 2.80 लाख नए मरीज, अबतक 6.75 लाख की मौत