Corona Update: कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मरीज आए, जानिए- राज्यों में संक्रमण की स्थिति
India Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में ब्राजील, इंडोनेशिया और ब्रिटेन में भारत से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए. वहीं ब्राजील, इंडोनेशिया, रूस, अर्जेंटीना में भारत से ज्यादा मौत हुईं.
![Corona Update: कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मरीज आए, जानिए- राज्यों में संक्रमण की स्थिति India Coronavirus Cases Today 15 July 2021 Covid News Update Cases Deaths Second Wave Corona Update: कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मरीज आए, जानिए- राज्यों में संक्रमण की स्थिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/182063f43a89b54cc3a2edd8c6b2f949_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अब दूसरे देशों की तुलना में कम है. हालांकि संकट अभी टला नहीं है. हर दिन करीब 40 हजार नए लोग संक्रमित हो रहे हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोरोना केस आए और 581 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 39,130 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2095 एक्टिव केस बढ़ गए.
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं. देश में 4 लाख 32 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 11 हजार 989 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 44 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 9 लाख 87 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.
39 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 14 जुलाई तक देशभर में 39 करोड़ 13 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 34 लाख 97 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 43 करोड़ 80 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19.43 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति
- महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 8602 नए मामले आए और 170 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,81,247 हो गए और मृतकों की संख्या 1,26,390 हो गई.
- मध्य प्रदेश में 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,594 तक पहुंच गयी.
- गोवा में 227 और लोग वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,69,215 हो गए. अब तक 3101 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- झारखंड में एक और मरीज की मौत हो गई जिसे मिलाकर अबतक राज्य में इस महामारी से 5120 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,411 हो गई है.
- राजस्थान में संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए. वहीं, इस घातक संक्रमण में राज्य में बुधवार को दो और मरीजों की मौत हो गई. अब तक 8,947 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel 15 July: दो दिन ब्रेक के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का नया भाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)