नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का ग्राफ लगातार गिर रहा है लेकिन कोविड से मौत के आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 14 हजार 460 नए कोरोना केस आए और 2677 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 1 लाख 89 हजार 232 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 77,449 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले इतने कम कोरोना केस 5 अप्रैल को (96,982) को दर्ज किए गए थे. 


आज देश में लगातार 24वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 5 जून तक देशभर में 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33 लाख 53 हजार 539 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 36 करोड़ 47 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है.


देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-



  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 88 लाख 9 हजार 339

  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 69 लाख 84 हजार 781

  • कुल एक्टिव केस- 14 लाख 77 हजार 799

  • कुल मौत- 3 लाख 46 हजार 759


देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 6 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.


राज्यों में कोरोना के आंकेड़ें:



  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 414 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1683 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. पॉजिटिविटी दर घटकर अब 0.53% हो गई है. कुल एक्टिव केस 6731 हैं.

  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,373 नए मामले, 80 मौतें और 15,958 रिकवरी दर्ज की गई. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,28,108 है.

  • गोवा में कल 567 नए कोविड मामले, 17 मौतें और 1,433 रिकवरी दर्ज की गई. एक्टिव मामले: 8216, कुल मामले: 1,58,990.

  • मणिपुर में 717 नए मामले, 9 मौतें और 740 रिकवरी दर्ज की गई. एक्टिव मामले 9,016 हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 81.82 फीसदी है.

  • पुडुचेरी में बीते दिन 613 नए मामले, 12 मौतें और 1,312 रिकवरी दर्ज की गई. एक्टिव मामलों की संख्या 8,783 है.


ये भी पढ़ें-
India-China Talks Explainer: भारत-चीन की बातचीत को एक साल पूरा, नहीं सुलझा सीमा विवाद


बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज, TMC ने लगाया चोरी का आरोप