India Coronavirus: देश में कोरोना (Corona) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजानातौर पर मामले 10 हजार से अधिक दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13 हजार 084 नए मामले दर्ज हुए जबकि 24 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हजार 866 हो गई है. वहीं, पॉजिटिवटी रेट घटकर 2.90 पर आ गया है.


रविवार के दर्ज आंकड़ों से तुलना करें तो कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. रविवार को देश में 16 हजार 135 मामले दर्ज हुए और 24 लोगों की मौत हुई जबकि सोमवार 13 हजार पर ये संख्या आ गिरी और इस दौरान 24 लोगों की मौत दर्ज हुई. ताज़ा आंकड़ों के बाद अब देश में 1 लाख 13 हजार 864 लोग कोरोना से इस वक्त पीड़ित हैं. वहीं, अब तक 4 करोड़ 28 लाख 79 हजार 477 लोग इस महामारी की चपेट से बाहर आ चुके हैं. कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक 5 लाख 25 हजार 223 लोगों की मौत हो चुकी है.






वैक्सीनेशन का आंकड़ा 198 करोड़ के नजदीक


वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर निगाह डालें तो अब तक 197 करोड़ 98 लाख 21 हजार 197 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1 लाख 78 हजार 383 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है.


यह भी पढ़ें.


'वाजपेयी युग की विचारधारा देश की राजनीति से हुई अस्त'- सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना


Maharashtra Politics: 'राज्यपाल और न्यायालय ने सत्य को खूंटी में टांग दिया' - सामना में शिवसेना ने उठाए शिंदे सरकार पर सवाल