No Lockdown For India: कोरोना महामारी से एक बार फिर से चीन का हाल बेहाल है. इस बीच भारत सरकार भी पूरी तरह से सतर्क दिख रही है. भारत में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के मामले आने के बाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है. भारत में भी एक बार फिर से लॉकडाउन (Lockdown) के कयास लगने शुरू हो गए हैं. इस सबके बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉ. अनिल गोयल (Dr Anil Goyal) ने लॉकडाउन लागू होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है.


देश में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रोन (Omicron) के सब वैरिएंट BF.7 से संक्रमण के मामले सामने आए थे. हालांकि इससे संक्रमित मरीज अब ठीक हो चुके हैं.


भारत में लॉकडाउन की जरूरत क्यों नहीं?


कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारत में भी लॉकडाउन लगाने को लेकर अटकलें हैं. वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. अनिल गोयल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि चूंकि 95 फीसदी भारतीय आबादी का टीकाकरण हो चुका है, इसलिए देश को किसी भी तरह के लॉकडाउन का सामना नहीं करना पड़ेगा. डॉ. गोयल ने कहा कि हमारे देशवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता चीन के लोगों से अधिक मजबूत है.


किन बातों पर ध्यान देने की जरूरत?


लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए IMA के डॉक्टर गोयल ने कहा कि भारत को कोविड बुनियादी बातों- जांच, इलाज और ट्रेसिंग पर ध्यान देने की जरूरत है. साल 2022 में भारत दो अरब से अधिक टीकाकरण खुराक देने वाला देश बन गया है. सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य करने की संभावना बढ़ गई है. देश के नागरिकों को एहतियाती कदम उठाते हुए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मास्क और सैनेटाइजर के इस्तेमाल की भी सलाह दी गई है.






केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रोन का सब वैरिएंट BF.7 चीन, जापान, अमेरिका और ब्राजील में तबाही मचा रहा है. भारत में इस सब-वेरिएंट के चार मामले मिले थे. घातक वायरस का पहला मामला गुजरात में पाया गया था. इसके साथ ही एक और COVID लहर और लॉकडाउन की अटकलें भारत और दुनिया भर में जंगल की आग की तरह फैल गई हैं. कोरोना को लेकर एक बार फिर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए भारत की केंद्र और राज्य सरकारें अपनी तैयारियों को बेहतर बना रही हैं.


ये भी पढ़ें:


India Fights Corona: कोविड महामारी से लड़ाई में भारत कहां खड़ा है? चीन से कैसे अलग है देश की तैयारी