नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना आ रहे मामलों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार 24 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 49 हजार 310 नए मामले सामने आए, जबकि 740 लोगों ने अपनी जान गंवाई. ये देश में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले का रिकॉर्ड है. वहीं देश में संक्रमण के मामलों की संख्या 12 लाख 87 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आई है. खासतौर पर जुलाई के महीने में मामले ज्यादा बढ़े हैं और सबसे ज्यादा कंफर्म केस के मामले में भारत दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
अनलॉक-1 की शुरुआत से अबतक 12 लाख नए केस
देश में 25 मार्च से लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी, जो 4 अलग-अलग चरणों में 30 मई तक चला था. 1 जून से देश में अनलॉक-1 की शुरुआत हुई थी और दफ्तरों के साथ-साथ, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक प्रतिष्ठान भी खुलने लगे थे. इसके साथ ही देश में मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई.
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अनलॉक के पहले दिन यानी 1 जून से लेकर 24 जुलाई तक देश में कोरोना के लगभग 12 लाख मामले सामने आ चुके हैं. 1 जून को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 98 हजार 370 थे, जो 24 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 12 लाख 87 हजार 945 तक पहुंच गए.
अनलॉक-1ः पहले 10 दिनों में 1 लाख मामले
देश में पिछले 3 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार से एक दिन पहले गुरुवरा को ही देश में उस वक्त के सर्वाधिक 45,720 नए मामले आए थे, जबकि उससे पहले बुधवार को 39 हजार से ज्यादा मामले आए थे. इस लिहाज से देश में सिर्फ 3 दिन में 1 लाख 25 हजार के करीब नए मामले आए.
अब इसकी तुलना अनलॉक-1 से करें, तो उस वक्त देश में रोजाना 9 से 10 हजार के बीच मामले सामने आ रहे थे. देश में पहली बार 24 घंटों में 9 हजार मामलों का आंकड़ा 3 जून को छुआ, जब 9,633 मामले आए थे. इसी तरह पहली बार 6 जून को 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे.
अनलॉक के पहले 10 दिनों में देश में एक लाख नए केस आए. 1 जून तक आए 1 लाख 98 हजार केस 11 जून तक बढ़कर 2 लाख 98 हजार केस तक पहुंच गए. वहीं जुलाई आते-आते ये रफ्तार और दोगुनी से भी ज्यादा हो गई.
अनलॉक-2ः नए मामलों की रफ्तार दोगुनी
जुलाई में पहली बार 1 लाख नए केस सिर्फ 5 दिनों के अंदर सामने आ गए. 1 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक देश में 6 लाख 5 हजार 220 केस थे, जो 5 दिन बाद 6 जुलाई को 7 लाख 20 हजार 346 तक पहुंच गए. अब यही रफ्तार बढ़कर सिर्फ ढ़ाई से 3 दिनों तक पहुंच गई है.
इसी तरह 1 जून को देश में मृतकों की संख्या 5,608 थी, जो 24 जुलाई तक 30 हजार के पार पहुंच गई. यानी 54 दिनों में 25 हजार लोगों की जान गई. अनलॉक के पहले महीने में देश में 12 हजार और लोगों की मौत ही थी, जबकि जुलाई से शुरू हुए अनलॉक-2 के पहले 24 दिनों में ही ये 13 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में आए सबसे ज्यादा करीब 50 हजार नए मामले, 12.87 लाख लोग संक्रमित
कोरोना केस 12 लाख के पार: आइए जानते हैं शुरू से आज तक, महामारी के दर्द की पूरी कहानी सिलसिलेवार