India Coronavirus: देश में कोरोना की स्थिति में दिन पर दिन सुधार देखने को मिल रहा है. पिछले सात महीनों में बीते दिन सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, देश में बीते दिन 18 हजार 346 नए मामले दर्ज हुए हैं जो बीते सात महीने के आंकड़ों में सबसे कम है.
वहीं, दर्ज हुए इन आंकड़ों में 8 हजार 850 मामले अकेले केरल से हैं. करीब 201 दिनों के बाद एक्टिव मामले ढाई लाख पर आ गए हैं जो कुल मामलों का 0.75 प्रतिशत है. वहीं, बीते 24 घंटे में एक्टिव मामले में 11 हजार 556 की गिरावट दर्ज हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 263 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि, बीते 10 दिनों से नए मामले 30 हजार से नीचे थे वहीं, अब इनकी संख्या 20 हजार से नीचे हो गए हैं. आपको बता दें, देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 92.11 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. इनमें 66.78 करोड़ पहली वहीं, 25.32 करोड़ दूसरी डोज शामिल है.
इन राज्यों में लगे इतनी संख्या में टीका
बीते 24 घंटे के आंकडों को देखें तो उत्तर प्रदेश में 8.06 टीके लगाए गए. बिहार में 5.21 लाख टीके लगे. गुजरात में 4.89 लाख टीके लगे. महाराष्ट्र में 4.32 लाख टीके लगे. पंजाब में 2.02 लाख टीके लगे. राजस्थान में 1.93 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, दिल्ली में 1.53 लाख लोगों को लगे टीके, जम्मू-कश्मीर में 1.53 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, छत्तीसगढ़ में 1.28 लाख लोगों को लगा टाका, मध्य प्रदेश में 1.08 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, हरियाणा में 1.03 लाख लोगों ने लगवाया टीका, झारखंड में लगा 1.03 लाख लोगों की टीका.
यह भी पढ़ें.