Corona Update: कोरोना की तीसरी लहर खत्म! 24 घंटे में पिछले दिन से 7 हजार कम आए नए मामले, 347 ने तोड़ा दम
Coronavirus News Updates: दुनियाभर में अबतक 41.39 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.26 करोड़ लोग भारत से हैं.
India Coronavirus Updates: कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार भारत में अब थमती जा रही है. आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटे में 27,409 नए कोरोना केस आए और 347 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 82 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 55 हजार एक्टिव केस कम हो गए.
दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से कम मामले, 4 लोगों की मौत
दिल्ली में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 586 नए मामले सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.37 प्रतिशत है और सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 3,416 हो गई है. कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.18 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 26 लाख 92 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 9 हजार 358 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 17 लाख 60 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 5 लाख से कम है. कुल 4 लाख 23 हजार 127 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
- कोरोना के कुल मामले- चार करोड़ 26 लाख 92 हजार 943
- कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 17 लाख 60 हजार 458
- कुल एक्टिव केस- 4 लाख 23 हजार 127
- कुल मौत- 5 लाख 9 हजार 358
- कुल टीकाकरण- 173 करोड़ 42 लाख 62 हजार डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 14 फरवरी 2022 तक देशभर में 173 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 44.68 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 75.30 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 12.29 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.68 फीसदी है. एक्टिव केस 1.12 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 24वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
ये भी पढ़ें-