Covid-19: चीन में आफत तो भारत में कोविड के कितने केस? रिकवरी से लेकर पॉजिटिविटी रेट तक, पढ़ें पूरा अपडेट
देश में कोरोना से ठीक होने वालों की वर्तमान दर 98.8 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.09% है. इसी के साथ, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.11% है. कुल मिलाकर देश में कोरोना अभी कंट्रोल में है.
![Covid-19: चीन में आफत तो भारत में कोविड के कितने केस? रिकवरी से लेकर पॉजिटिविटी रेट तक, पढ़ें पूरा अपडेट India Coronavirus Update 171 new covid positive cases found in country know about vaccination and testing Covid-19: चीन में आफत तो भारत में कोविड के कितने केस? रिकवरी से लेकर पॉजिटिविटी रेट तक, पढ़ें पूरा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/11d84300b6a36a128923d36bddb5795c1673413532691457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए. देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 2,342 हो गए हैं. राहत की बात है कि लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 148 लोग कोरोना से ठीक हुए. ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़कर 4,41,47,322 हो गई है.
देश में कोरोना से ठीक होने वालों की वर्तमान दर 98.8 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.09% है. इसी के साथ, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट दर 0.11% है. कुल मिलाकर देश में कोरोना अभी कंट्रोल में है. सरकार ने जो कदम उठाए हैं, कहीं न कहीं उनका लाभ मिलता दिख रहा है क्योंकि अन्य देशों (चीन, अमेरिका, जापान, ब्राजील) की तुलना में यहां स्थिति काफी बेहतर है.
कितने लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन?
चलिए अब बात करते हैं कोरोना वैक्सीनेशन की. राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.15 करोड़ कुल टीके की खुराक (95.14 करोड़ दूसरी खुराक और 22.44 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 44,397 खुराक दी गईं. टेस्टिंग में भारत की स्थिति काफी सामान्य लग रही है. अब तक कुल 91.25 करोड़ परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में 1,80,926 टेस्ट किए गए.
कोरोना के मामलों में कब आया था उछाल
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इसी साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)