Coronavirus Update: कोरोना मामलों में उछाल, 24 घंटे में आए 9 हजार नए केस, ओमिक्रोन 800 तक पहुंचा
India Coronavirus News Updates: दुनियाभर में अबतक 28.32 करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3.48 करोड़ लोग भारत से हैं.
India Coronavirus Updates: ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है. देश में एक दिन में नौ हजार से हजार से कोरोना केस दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9195 नए कोरोना केस आए और 302 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं ओमिक्रोन के कुल मामले 800 करीब हो गए हैं.
कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन देश के 21 राज्यों तक जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. हालांकि, ओमिक्रोन के 241 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 48 लाख 8हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से कम है. 77,002 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
- कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 48 लाख 8 हजार 886
- कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 42 लाख 51 हजार 292
- कुल एक्टिव केस- 77 हजार
- कुल मौत- चार लाख 80 हजार 592
- कुल टीकाकरण- 143 करोड़ 15 लाख 35 हजार डोज दी गई
143 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 28 दिसंबर 2021 तक देशभर में 143 करोड़ 15 लाख 35 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 64.61 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 67.52 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11.67 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है. एक्टिव केस 0.22 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 33वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.