Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना मामले एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,625 नए कोरोना केस आए और 562 संक्रमितों की जान चली गई है. केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 23,676 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,668 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5395 एक्टिव केस बढ़ गए.




केरल में फिर 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज
 केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,676 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई है. संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई. केरल में लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को 13,984 मामले आए थे.


कोरोना संक्रमण के कुल मामले
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 17 लाख 69 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 25 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 9 लाख 33 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 10 हजार 353 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 




वैक्सीन की अबतक 48 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 अगस्त तक देशभर में 48 करोड़ 52 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 62.53 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 31 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.




देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.28 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.


ये भी पढ़ें-
India Monsoon Update: बंगाल, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश के आसार, जानिए अपडेट


Vaccination For Children: दो हफ्तों में 12-18 साल के बच्चों के लिए zydus cadilla वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी