नई दिल्ली: अमेरिका और ब्राजील के बाद अब हर दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं. आज पहली बार 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. देश में संक्रमितों की संख्या अब आठ लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 7 लाख 93 हजार 802 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 95 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 हजार 506 नए मामले सामने आए और 475 मौतें हुईं.

दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,219,993), ब्राजील (1,759,103) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

राज्यवर आंकड़ें

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल) ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 151 63 0
2 आंध्र प्रदेश 23814 12154 277
3 अरुणाचल प्रदेश 302 120 2
4 असम 14032 8726 22
5 बिहार 13944 9816 115
6 चंडीगढ़ 523 403 7
7 छत्तीसगढ़ 3675 2903 15
8 दिल्ली 107051 82226 3258
9 गोवा 2151 1273 9
10 गुजरात 39194 27718 2008
11 हरियाणा 19369 14510 287
12 हिमाचल प्रदेश 1140 846 11
13 जम्मू कश्मीर 9501 5695 154
14 झारखंड 3246 2208 23
15 कर्नाटक 31105 12833 486
16 केरल 6534 3708 27
17 लद्दाख 1055 915 1
18 मध्य प्रदेश 16341 12232 634
19 महाराष्ट्र 230599 127259 9667
20 मणिपुर 1450 799 0
21 मेघालय 113 66 2
22 मिजोरम 197 133 0
23 ओडिशा 11201 7407 52
24 पुद्दुचेरी 1151 584 14
25 पंजाब 7140 4945 183
26 राजस्थान 22563 17070 491
27 तमिलनाडु 126581 78161 1765
28 तेलंगाना 30946 18192 331
29 त्रिपुरा 1776 1338 1
30 उत्तराखंड 3305 2672 46
31 उत्तर प्रदेश 32362 21127 862
32 पश्चिम बंगाल 25911 16826 854
भारत में कुल मरीजों की संख्या 793802 495513 21604

एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 76 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 93 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 8 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,07,40,832 है, जिसमें से 2,67,061 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में कोरोना का खतरा और बढ़ा, 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा 2.22 लाख मामले, 5 हजार से ज्यादा की मौत कानपुर एनकाउंटर: गैंगस्टर विकास दुबे समेत 8 दिन में 6 का एनकाउंटर, 4 गुर्गे पुलिस की गिरफ्त में