Coronavirus in India: केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति बेहद खराब, जानिए बाकी राज्यों का हाल
India Coronavirus Update: देश में कोरोना की सबसे ज्यादा खराब स्थिति केरल और महाराष्ट्र में दिख रही है. केरल में बीते 24 घंटे में 54 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं.
![Coronavirus in India: केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति बेहद खराब, जानिए बाकी राज्यों का हाल India Coronavirus Update Corona situation in Kerala Maharashtra Tamil Nadu very bad death rate gave a sigh of relief Coronavirus in India: केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति बेहद खराब, जानिए बाकी राज्यों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/10aeca5a90c61b802a724e70f2689ee1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Coronavirus Update: देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते तीसरी लहर अब भी बरकार है. हालांकि दिन पर दिन मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति केरल और महाराष्ट्र में बनी हुई है. केरल में बीते 24 घंटे में 54 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है.
आइये जानते हैं देश के कुछ राज्यों की कोरोना स्थिति
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,044 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 8,042 लोग डिस्चार्ज हुए और 25 लोगों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में एक्टिव मामले की संख्या 29,152 हो गई है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना के 24,948 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 45,648 मरीज़ ठीक हो गए हैं जबिक इस बीच 103 मरीज़ों की मौत हो गई है. राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 2,66,586 हो गई है.
झारखंड
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 912 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,599 लोग डिस्चार्ज हुए है और 6 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. कुल सक्रिय मामले राज्य में 10,383 हो गए हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,813 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,042 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामले 30,927 हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी दर 9.41% हो गया है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,805 नए मामले सामने आए हैं. 13,767 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 45,729 हो गई है. वहीं, राज्य में कुल मामले अब 19,86,667 हो गए हैं जबकि 20,515 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
असम
असम में कोरोना वायरस के 2,861 नए मामले सामने आए हैं. 6,002 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना के राज्य में कुल मामले 7,11,391 हो गए हैं. वहीं, 6,400 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
केरल
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोन के 54,537 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 30,225 मरीज़ ठीक हुए है तो वहीं 13 मरीज़ों की मौत हुई है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,33,447 हो गई है. वहीं अबतक राज्य में 52,786 लोगों ने अपनी जान गवां दी है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 26,533 नए मामले सामने आए हैं, 28,156 लोग डिस्चार्ज हुए और 48 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना के राज्य में कुल
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,11,863 हो गई है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)