India COVID-19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 1 लाख 11 हजार के पार
India Coronavirus Update: देश में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा रोजाना तौर पर 15 हजार से अधिक दर्ज हो रहा है जो चिंता का कारण बना हुआ है.
India Coronavirus Update: देश में कोरोना (Coronavirus) मामले थम के नहीं दे रहे हैं. नए मामलों का आंकड़ा रोजाना तौर पर 15 हजार से अधिक दर्ज हो रहा है जो चिंता का कारण बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 103 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है.
शनीवार को दर्ज आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 11 हजार 711 हो गई है. वहीं, इस वक्त देश में डेली पॉजिटिवटी रेट 4.27 तक पहुंच गया है. बता दें, बीते दिन देश में 13 हजार 929 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. शुक्रवार को देश में कोविड के 17,092 नए कोविड मामले सामने आए. जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है.
#COVID19 | India reports 16,103 fresh cases, 13,929 recoveries and 31 deaths, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 3, 2022
Active cases 1,11,711
Daily positivity rate 4.27% pic.twitter.com/bSAssBCfIX
197 करोड़ तक पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 4 करोड़ 35 लाख 02 हजार 429 महारामी की चेपट में आ चुके हैं. वहीं, कोरोना के चलते कुल 5 लाख 25 हजार 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन के संख्या को देखें तो 197 कोरड़ 95 लाख 72 हजार 963 का आकड़ा पार हो चुका है. बीते 24 घंटे में 10 लाख 10 हजार 652 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है.
यह भी पढ़ें.
'वाजपेयी युग की विचारधारा देश की राजनीति से हुई अस्त'- सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना